Viral Video: अगर आप भी ट्रेनों में भेल खाने के है शौकीन, तो हो जाएं सावधान, इस वीडियो को देखने के बाद आप खाने से कर लेंगे तौबा

ट्रेनों में सफ़र के दौरान अक्सर लोग खाने पीने की चीजे खरीदते है. बिना ये सोचे समझे की जो चीज वो मजे से खा रहे है, वो किस तरह बनाई गई है. ट्रेनों में सफ़र के दौरान मजबुरी होती है. लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद आप ट्रेन में खाना छोड़ देंगे.

Credit-(Twitter-X )

Viral Video: ट्रेनों में सफ़र के दौरान अक्सर लोग खाने पीने की चीजे खरीदते है. बिना ये सोचे समझे  की जो चीज वो मजे से खा रहे है, वो किस तरह बनाई गई है. ट्रेनों में सफ़र के दौरान मजबुरी होती है. लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद आप ट्रेन में चटपटी भेल खाना छोड़ देंगे. ट्रेनों में लोग सफ़र करते है चटपटी भेल खरीद लेते है और फिर उसे मजे से खाते है.

इस वीडियो में ऐसा कुछ है की इसको देखने के बाद आप ट्रेनों में भेल खाना छोड़ देंगे. वीडियो में देख सकते है ट्रेन में भेल बेचनेवाला शख्स ट्रेन के टॉयलेट के पास ही नीचे प्याज काट रहा है, जहां टॉयलेट और जहां हमेशा सैकड़ो लोग आना जाना करते है और हमेशा गंदगी होती है, उस जगह बैठकर ये प्याज नीचे रखकर काटता है. इस वीडियो को देखने के बाद आपको घिन आने लगेगी. ये भी पढ़े:Centipede Found in Raita: भारतीय रेलवे के यात्री ने VIP एग्जीक्यूटिव लाउंज में ऑर्डर किया खाना, IRCTC के खाने में मिला जिंदा कनखजूरा (देखें वायरल तस्वीर)

 टॉयलेट के पास भेल में डालने के लिए काटा जा रहा है प्याज 

इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर@Tiwari__Saab नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे है. एक ने लिखा,दुखदायक और चिंताजनक, दुसरे ने लिखा ,'सच में, ट्रेन के सफर में चने खाना सावधानी से करना चाहिए, कभी-कभी चने की सफाई में कमी होती है, जो सेहत के लिए हानिकारक हो सकती है, सुरक्षित रहें.

ये कोई पहली बार नहीं है की ट्रेनों में गंदे और असुरक्षित तरीके से खाने की चीजों को बनाया गया  गया हो, इससे पहले भी कई वीडियो सामने आएं है. ट्रेनों में जो खाना मिलता है, उसमें भी कई बार कीड़े मिलने की घटनाएं सामने आई है. इस वीडियो के सामने आने के बाद अब लोग इस पर नाराजगी जता रहे है.

 

Share Now

\