यहां शादी करने पर मिलता है 25 लाख, तीन बच्चे पैदा करने पर पूरा कर्ज माफ, चौथा बच्चा हुआ तो जीवन भर TAX फ्री
इंडिया में लोन लेने के लिए भले ही आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ती है, लेकिन यूरोपीय देश हंगरी की बात करें तो यहां कि गवर्नमेंट ने देश में कम हो रही जनसंख्या को देखते हुए 25 लाख तक का लोन देनें का नया स्कीम जारी किया है. जी हां यूरोपीय देश हंगरी में घटती आबादी और प्रवासियों की बढ़ती संख्या एक बड़ी समस्या बन चुकी है.
इंडिया में लोन लेने के लिए भले ही आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ती है, लेकिन यूरोपीय देश हंगरी (Hungary) की बात करें तो यहां कि गवर्नमेंट ने देश में कम हो रही जनसंख्या को देखते हुए 25 लाख तक का लोन देनें का नया स्कीम जारी किया है. जी हां यूरोपीय देश हंगरी में घटती आबादी और प्रवासियों की बढ़ती संख्या एक बड़ी समस्या बन चुकी है. इस समस्या को ध्यान में रखते हुए इस देश में आबादी बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री विक्टर ऑर्बन (viktor orban) ने नई नीति के तहत महिलाओं को खास तरह की रियायत देने की घोषणा की है. हंगरी में सरकार ने घोषणा की है कि 40 साल से कम उम्र की महिला को पहली बार शादी करने पर 25 लाख रुपये तक का लोन बिना ब्याज के दिया जाएगा. वहीं यदि कोई महिला तीसरा बच्चा पैदा करती है तो उसका लोन माफ कर दिया जाएगा.
वहीं हंगरी सरकार ने महिलाओं के चार से अधिक बच्चे होने पर उसे पूरी जिंदगीभर इनकम टैक्स नहीं देना का स्कीम लागु किया है. इसके अलावा तीन या उससे ज्यादा बच्चों के परिवार को सरकार सात सीटों वाली गाड़ी खरीदने के लिए 6 लाख रुपए की मदद भी देगी. सरकार के अनुसार प्रवासी लोगों पर निर्भरता कम करने और हंगरी का भविष्य बचाए रखने के लिए इस कदम को उठाया गया है.
यह भी पढ़ें- खूंखार जानवर के बाड़े में गिर गई बच्ची, वायरल हो रहा ये खतरनाक VIDEO
एनुअल स्टेट ऑफ द नेशन को संबोधित करते हंगरी के प्रधानमंत्री ने कहा कि हंगेरियन परिवारों का अधिक बच्चे पैदा करना मुस्लिम देशों के प्रवासियों को प्रवेश करने की अनुमति देने से बेहतर है. उन्होंने कहा, मैं नहीं चाहता कि अधिक प्रवासी प्रवेश करें उन्होंने कहा कि हमें हंगेरियन चिल्ड्रन बढ़ाने होंगे.