Viral Video: सावधानी हटी दुर्घटना घटी! जी हां, सड़क पर वाहन चलाते समय आपकी असावधानी या जरा सी लापरवाही आपको किसी बड़े हादसे (Accident) का शिकार बना सकती है. हालांकि कई बार किसी और की लापरवाही का खामियाजा भी हमें भुगतना पड़ जाता है. आए दिन सड़क हादसे की कई चौंकाने वाली घटनाएं सामने आती रहती हैं. इसी कड़ी में एक सड़क दुर्घटना का हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो में एक तेज रफ्तार कार (High Speed Car) बाइक को इतनी जबरदस्त टक्कर मारती है कि बाइक (Bike) के परखच्चे उड़ जाते हैं और उस पर सवार दो लोग हवा में उछलकर जमीन पर धड़ाम से गिरते हैं. यहां हैरान करने वाली बात तो यह है कि टक्कर मारने के बाद कार चालक वहां से फौरन फरार हो जाता है. वह यह तक देखने की कोशिश नहीं करता है कि जिसे उसने टक्कर मारी है वो जिंदा है भी या नहीं.
इस वीडियो को प्रमोद माधव ने शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- सलेम-कोयंबटूर हाइवे पर कैमरे में कैद लापरवाही से वाहन चलाने से हुआ दर्दनाक हादसा... इस वीडियो को 20.4K व्यूज मिल चुके हैं और अब तक इसे 203 रीट्वीट और 366 लाइक्स मिले हैं. बताया जा रहा है कि यह घटना तमिलनाडु की है, जहां सलेम जिले के हाइवे पर दो बाइक सवार को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. यह भी पढ़ें: हवा में बाइक को उछालकर स्टंट करना शख्स को पड़ा भारी, बिगड़ा बैलेंस और फिर… (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
Shocking accident caused by reckless driving caught on camera at Salem - Coimbatore highway.. pic.twitter.com/qDak73f02z
— Pramod Madhav♠️ (@PramodMadhav6) July 26, 2021
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कार की टक्कर इतनी भयावह थी कि बाइक हवा में उछल गई और बाइक सवार दूर तक सड़क पर घिसटते हुए चले गए. सड़क हादसे का यह दर्दनाक मंजर वहां से गुजर रही एक कार में लगे कैमरे में कैद हो गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि गाड़ियां सामान्य रूप से सड़क पर चल रही हैं, तभी एक तेज रफ्तार कार पीछे से आती है और ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक को जोरदार टक्कर मार देती है. इस हादसे के बाद वहां मौजूद राहगीर उनकी मदद के लिए दौड़ते हैं और दोनों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराते हैं.