Horned Snake: क्या आपने कभी सींग वाला सांप देखा है? अजीबो-गरीब नागराज का Viral Video देख आप भी हो जाएंगे हैरान
क्या आपने कभी सींग वाला कोई सांप देखा है? जी हां, सोशल मीडिया पर इन दिनों सींग वाले एक अजीबो-गरीब सांप का वीडियो खूब तहलका मचा रहा है. सांप सिर पर सींग देखकर पहले तो लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा और उस पर लोग इस नजारे को देखकर काफी हैरान भी नजर आ रहे हैं.
Horned Snake Viral Video: वैसे तो सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन खतरनाक और जहरीले सांपों (Snakes) से जुड़े वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. सांपों (Snakes) और अजगरों (Pythons) से जुड़े वीडियोज़ में कुछ ऐसे भी होते हैं जो लोगों का ध्यान एकाएक अपनी तरफ खींच लेते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सींग वाला कोई सांप (Horned Snake) देखा है? जी हां, सोशल मीडिया पर इन दिनों सींग वाले एक अजीबो-गरीब सांप का वीडियो (Snake Video) खूब तहलका मचा रहा है. सांप के सिर पर सींग देखकर पहले तो लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा और उस पर लोग इस नजारे को देखकर काफी हैरान भी नजर आ रहे हैं. दरसअल, लोगों के मन में यही सवाल उठ रहे हैं कि भला सांप के सींग कैसे हो सकते हैं?
सींग वाले सांप के इस वीडियो को Mitulg881 नाम के अकाउंट से ट्विटर पर शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- नेशनल जियोग्राफिक सींग वाला सांप. लोग इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि सांप के भी सींग होते हैं, इसलिए यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. कुछ लोग तो इसे फेक भी बता रहे हैं. यह भी पढ़ें: Snake Viral Video: किंग कोबरा को रेस्क्यू करके झोले में रख रहा था शख्स, तभी सांप ने काटा, पल भर में हुई मौत
देखें वीडियो-
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सांप के दो सींग दिखाई दे रहे है और यह अजीबो-गरीब सांप जमीन पर भागता हुआ नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि इस धरती पर सींग वाले सांप भी पाए जाते हैं. सींग वाले सांपों की यह प्रजाति रेगिस्तानों में पाई जाती है, जिसे वाइपर सांप कहा जाता है. रेगिस्तान में पाए जाने वाले इस प्रजाति के सांपों के सिर पर सींग होते हैं और अपनी इसी विशेषता के कारण यह सांप चर्चा में आ गया है.