
Happy Holi 2020 TikTok Videos: होली का ये शुभ त्योहार आ चूका है और लोग रंग और पिचकारी लेकर इस फेस्टिवल को धूमधाम से मनाने को तैयार हैं. ऐसे में सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ इस त्योहार की चर्चा है. सड़क से लेकर बाजारों में अलग-अलग प्रकार के रंगों की सजावट भी देखने को मिल रही है. टिकटोक एप (TikTok Video) पर भी इस त्योहार को लेकर कई सारे मजेदार वीडियोज देखने को मिल रहे हैं.
लोग विविध प्रकार के वीडियोज बनाकर अपने होली सेलिब्रेशन के स्टाइल को सभी के साथ शेयर कर रहे हैं. इनमें कोई तो रंगों में नहाया हुआ नजर आता है तो कोई फिल्मी अंदाज में होली मनाता दिख रहा है. ये भी पढ़ें: Bhojpuri Holi Songs: पानी में भी आग लगा देने वाली हॉट एक्ट्रेस काजल राघवानी पर बने हैं कई होली गानें, देखकर उड़ जाएंगे आपके होश
ऐसे में आप भी इन दिलचस्प होली सेलिब्रेशन वीडियोज पर डालें एक नजर-
Watch on TikTok
गौरतलब है कि होली को लेकर टिकटोक पर कई सारे हैशटैग्स ट्रेंड कराए गए हैं और लोग भी इन्हें फॉलो करते हुए उनसे जुड़े वीडियोज बना रहे हैं जो हर तरफ खूब वायरल (Viral) हो रहे हैं.