Gujarat: रस्मों के दौरान दिल का दौरा पड़ने से दुल्हन की मौत, परिवार वालों ने छोटी बहन से कराई दूल्हे की शादी
गुजरात के भावनगर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां सुभाष नगर इलाके में विवाह स्थल पर शादी की रस्मों को निभाते समय दुल्हन को दिल का दौरा पड़ गया, जिससे उसकी मौत हो गई.
Viral Video: एक महिला के लिए उसकी शादी का सबसे खास दिन ही उसके लिए जिंदगी का आखिरी दिन बन गया. दरअसल, गुजरात (Gujarat) के भावनगर (Bhavnagar) से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां सुभाष नगर इलाके में विवाह स्थल (Marriage Venue) पर शादी की रस्मों को निभाते समय दुल्हन (Bride) को दिल का दौरा (Heart Attack) पड़ गया, जिससे उसकी मौत हो गई. यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना भावनगर में भगवानेश्वर महादेव मंदिर (Bhagwaneshwar Mahadev Temple) के सामने उस वक्त हुई, जब जिनाभाई राठौर नाम के एक शख्स की बेटी हेतल, नारी गांव के राणाभाई बुटाभाई अलगोटार के बेटे विशाल से शादी करने की प्रक्रिया में थी.
मेहमानों ने कार्यक्रम स्थल को पृष्ठभूमि में बजने वाली शादी के गीतों से भर दिया, लेकिन अचानक से शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं. कथित तौर पर अपनी शादी की रस्में निभाते हुए हेतल को चक्कर आया और वो बेहोश हो गई. आनन-फानन में दुल्हन को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित करते हुए मौत का कारण हार्ट अटैक बताया. यह भी पढ़ें: Heart Attack On Camera: हल्दी रस्म के दौरान अचानक हार्ट अटैक से हुई मौत, मातम में बदली खुशियां, देखिए दहशत भरा वीडियो
भले ही परिवार के लिए घर की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं, लेकिन परिवार वालों ने दूल्हे के परिवार वालों के सामने दुल्हन की छोटी बहन से शादी का प्रस्ताव रखा, जिसके बाद दुल्हन की छोटी बहन की शादी दूल्हे से करा दी गई. हालांकि शादी समारोह के समाप्त होने तक हेतल के शरीर को कोल्ड स्टोरेज में रखा गया था और उसके बाद मृत दुल्हन का दाह संस्कार किया गया.