गांधी जयंती के मौके पर Gopala हुआ लॉन्च, देशवासियों से की 'स्वच्छता और प्लास्टिक' न इस्तेमाल करने की अपील, देखें Gopala Kidz का यह खास वीडियो

बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने और उन्हें नैतिक शिक्षा देने के लिए Gopala Kidz ने अपने कैरक्टर Gopala की लॉन्चिंग 2 अक्टूबर को कर दी है. 3D एनिमेशन वाली इस YouTube सीरीज में गीत-संगीत के जरिए बच्चों को सजग किया जाएगा. इसमें क्लाइमेट चेंज जैसे मुद्दों को बहुत आसान तरीके से समझाते हुए बच्चों को शिक्षित किया जा रहा है.

Gopala हुआ लॉन्च (Photo Credits-Youtube Grab)

बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने और उन्हें नैतिक शिक्षा देने के लिए Gopala Kidz ने अपने कैरक्टर Gopala की लॉन्चिंग 2 अक्टूबर को कर दी है. 3D एनिमेशन वाली इस YouTube सीरीज में गीत-संगीत के जरिए बच्चों को सजग किया जाएगा. इसमें क्लाइमेट चेंज जैसे मुद्दों को बहुत आसान तरीके से समझाते हुए बच्चों को शिक्षित किया जा रहा है. प्रदूषण को ख़त्म करने के लिए और पॉलीथीन का उपयोग रोकने के लिए भी Gopala की इस मुहिम को बच्चों ने पसंद किया है.

Gopala Kidz का यह सुंदर कैरक्टर "Gopala" बच्चों से बातचीत करने के साथ ही उनको अपने आस-पास साफ सफाई रखने की प्रेरणा देगा. Gopala Kidz ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वच्छ भारत की सफाई मुहिम और सिंगल यूज़ प्लास्टिक के बारे में जागरूक करने के लिए एक गीत भी रचा है.  "प्लास्टिक नहीं अपनाएंगे, भारत नया बनाएंगे".  इस गीत पर Gopala एक कहानी के माध्यम से बच्चों को प्रेरणा देगा.

इस प्यारी सी कहानी को नीचे क्लिक कर देखें-

Gopala Kidz का लक्ष्य है कि वह कम से कम 10 लाख बच्चों तक सफाई का संदेश पहुंचाएं और उनसे प्लास्टिक इस्तेमाल नहीं करने का संकल्प भी ले.

You Tube के अपनेचैनल में कहानियां, अल्फाबेट, राइम, नर्सरी राइम और नैतिक शिक्षा देने वाली कहानियां व गीत को समाहित किया गया है. Gopala बच्चों को ईमानदारी, अनुशासन और अन्य नैतिक मूल्यों के बारे में कहानियों के ज़रिये बहुत आसान तरीके से बताएगा.

जानिए क्या है Gopala Kidz?

बता दें कि Gopala Kidz मनोरंजन के तरीके से बच्चों तक सही सन्देश एवं सीख पहुंचाता है. इसका मुख्य उद्देश्य प्री-नर्सरी के बच्चों तक स्वास्थ्य और पर्यावरण के संबंध में जागरूकता फैलाना है.

Share Now

\