Ponytails Ban: 'लड़कियों को एक चोटी में देखकर उत्तेजित हो जाते हैं लड़के', ऐसा कहकर स्कूल ने पोनीटेल किया बैन

स्कूल का मानना है कि छात्राओं की गर्दन का पिछला हिस्सा छात्रों को यौन रूप से उत्तेजित कर सकता है. इसके अलावा छात्राओं को स्कूलों में सिर्फ सफेद अंडरवियर पहनकर आने का नियम है.

सांकेतिक तस्वीर (Photo Credit : Pixabay)

Ponytails Ban in Japan, 12 मार्च: जापान में लड़कियों से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां के एक स्कूल (Japan School) में लड़कियों को एक चोटी करके यानी पोनीटेल बनाकर आने पर बैन (Ponytails Ban) लगा दिया गया. स्कूल की तरफ से अजीबो गरीब तर्क दिया गया है. स्कूल के मुताबिक 'एक चोटी में लड़कियों को देखने से पुरुषों को उत्तेजना आती है.' इसलिए जापान के इस स्कूल में लड़कियां पोनीटेल बनाकर स्कूल नहीं जा सकती हैं. Topless लड़कियों ने Ukraine के समर्थन में किया प्रदर्शन, शरीर पर लिखवाया शांति संदेश, देखें VIDEO

सिर्फ सफेद रंग की अंडरवियर पहन सकती हैं छात्राएं

स्कूल का मानना है कि छात्राओं की गर्दन का पिछला हिस्सा छात्रों को यौन रूप से उत्तेजित कर सकता है. इसके अलावा छात्राओं को स्कूलों में सिर्फ सफेद अंडरवियर पहनकर आने का नियम है, ताकि उसकी झलक ड्रेस से बाहर न दिख जाए. इसके अलावा लड़कियों के बालों का रंग काला के अलावा कोई और नहीं हो सकता है.  अगर किसी छात्र के बाल काले या सीधे नहीं हैं, तो उन्हें ये साबित करने के लिए मजबूर किया जाता है कि उनके बालों का रंग प्राकृतिक है.

जापान के छात्रों के पास इन नियमों को मानने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. एक सर्वे से पता चला कि जापान के फुकुओका प्रान्त में 10 में से एक स्कूल ने छात्राओं के पोनीटेल हेयर स्टाइल पर प्रतिबंध लगाया हुआ है. कई लोगों को मानना है कि पोनीटेल पर रोक लगाना लिंगभेद के समान है और ये कहीं न कहीं छात्राओं की अभिव्यक्ति के अधिकार को कमजोर करता है.

जापान में अब इसका विरोध शुरू हो गया है. माता-पिता और छात्राएं इस ड्रेस कोड पर नाराजगी जताने के लिए आगे आ रहे हैं.  दरअसल, जापान में ऐसे नियम साल 1870 के दशक में बनाए गए थे. तब से  इन नियमों को फॉलो किया जा रहा है. जापान में कुछ ही स्कूलों के नियमों में थोड़ा बहुत बदलाव किया गया है. आपको बता दें कि इन नियमों को ‘ब्लैक रूल्स’ (Black Rules) कहा जाता है.

Share Now

\