मानव जीवन में पैसे की बहुत अहमियत होती है. बिना पैसों के जीवन गुजर-बसर करना कितना दुर्भर हो जाता है यह सबको पता है. ऐसा ही कुछ ऑस्ट्रेलिया में पढ़ने वाली किरा की भी कहानी है. लेकिन किरा ने पैसे कमाने के लिए जो रास्ता चुना वह सबको चौका देने वाला है. बात कुछ यूं है की पर्थ की रहने वाली किरा जिनकी उम्र 20 साल है, अपनी आगे की पढ़ाई के लिए सिडनी आई. पैसों की तंगी के कारण किरा ने जर्मन एस्कॉर्ट एजेंसी सिंड्रेला एस्कार्ट्स को अपनी वर्जिनिटी नीलाम करने का फैसला किया है. इस फैसले के वजह से यह ऑस्ट्रेलियाई छात्रा सोशल मीडिया पर चर्चित हो गई थी.
किरा ने यह कदम अपने पढ़ाई, परिवारवालों की जरूरतों को पूरा करने के लिए उठाया है. किरा का मानना है की फ्यूचर में उनका किसी के साथ शादी होता है, और उनका पति उन्हें छोड़कर कर चला जाए. इससे अच्छा है की मै इस मौके का फायदा उठाऊं और कुछ पैसे कमा लूं. किरा आगे कहती है कि ट्रस्ट से मिलने वाले पैसे से वह अपने सपनों का घर खरीदना चाहती हैं, और पुरे विश्व का भ्रमण करना चाहती हैं.
यह भी पढ़ें- आपकी सेक्स लाइफ हो जाएगी और भी रोमांटिक,अगर आप करेंगे इन नियमों का पालन
एस्कॉर्ट एजेंसी सिंड्रेला के अनुसार किरा की तरह लगभग 300 लड़कियों ने अपनी वर्जिनिटी बेचनें के लिए इस एजेंसी से संपर्क किया है. एस्कॉर्ट एजेंसी सिंड्रेला के अनुसार कुछ दिनों पहले ही एक अमेरिकन स्टूडेंट ने अपनी वर्जिनिटी अबु धाबी के एक बिजनेसमैन को 19.5 करोड़ रूपये में बेचीं थी.