हाथ नहीं आ रहा था विशालकाय अजगर, लेकिन जिंदा मुर्गे की लालच में खुद ही जाल में जा फंसा (Watch Viral Video)

विशालकाय अजगर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें काफी कोशिशों के बाद जब विशालकाय अजगर हाथ नहीं आता है तो उसे फंसाने के लिए एक तरकीब लगाई जाती है और उसके सामने जिंदा मुर्गे को निवाला बनाकर पेश किया जाता है. अजगर जब मुर्गे को अपना शिकार बनाने के लिए उसके पास जाने की कोशिश करता है, तभी वो जाल में फंस जाता है.

अजगर को पकड़ने के लिए जिंदा मुर्गे का उपयोग (Photo Credits: Twitter)

Python Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर खतरनाक सांपों (Snakes) से जुड़े वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, जिनमें कई वीडियो रोंगटे खड़े करने वाले होते हैं. सांपों के वीडियो में सबसे ज्यादा खतरनाक किंग कोबरा (King Cobra) से जुड़े वीडियो होते हैं, लेकिन अजगर (Python) से जुड़े वीडियो भी कम खतरनाक नहीं होते हैं. इसी कड़ी में विशालकाय अजगर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें काफी कोशिशों के बाद जब विशालकाय अजगर हाथ नहीं आता है तो उसे फंसाने के लिए एक तरकीब लगाई जाती है और उसके सामने जिंदा मुर्गे को निवाला बनाकर पेश किया जाता है. अजगर जब मुर्गे को अपना शिकार बनाने के लिए उसके पास जाने की कोशिश करता है, तभी वो जाल में फंस जाता है.

ट्विटर पर शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस 3.5M व्यूज मिल चुके हैं. इसके साथ कैप्शन लिखा है- अजगर को जाल में फंसाने के लिए जिंदा मुर्गे का इस्तेमाल. इस वीडियो पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दर्ज कराई हैं. एक यूजर ने लिखा है- अजगर को पकड़ने की जरूरत ही क्या है, वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- यह तो बता दिया अजगर पकड़ना कैसे है, लेकिन यह कौन बताएगा कि उसे इस जाल से छुड़ाना कैसे है. यह भी पढ़ें: Viral Video: बिल्ली मौसी को किस करने की कोशिश करता दिखा सांप, फिर जो हुआ... नजारा देख उड़ जाएंगे होश

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक विशालकाय अजगर बड़ी तेज रफ्तार से एक जिंदा मुर्गे को देखकर उसकी तरफ बढ़ता है, ताकि वो उसे अपना शिकार बना सके, लेकिन तभी वो बीच में रखे पाइप में घुसता है और उसके अंदर फंस जाता है. पाइप में फंसने के बाद वो बाहर निकलने के लिए काफी कोशिश करता है, पर निकल नहीं पाता है. दरअसल, उसे जाल में फंसाने के लिए ही जिंदा मुर्गे को उसके सामने शिकार बनाकर पेश किया जाता है और अजगर आसानी से पकड़ में आ जाता है.

Share Now

\