Viral Video: ट्रेन से उल्टी दिशा में उतरना यात्री को पड़ा भारी, दरवाजे से गिरकर लटका, रेलवे स्टेशन पर मौजूद लोगों की मदद से बाल बाल बची जान
मुंबई में लाखों लोग रोजाना ट्रेनों से यात्रा करते है, जल्दबाजी में और उतरने और ट्रेन में चढ़ने के समय कई बार लोग हादसे के शिकार भी हो जाते है. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है. जिसमें यात्री की लापरवाही सामने आई है.
Viral Video: मुंबई में लाखों लोग रोजाना ट्रेनों से यात्रा करते है, जल्दबाजी में और उतरने और ट्रेन में चढ़ने के समय कई बार लोग हादसे के शिकार भी हो जाते है. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है. जिसमें यात्री की लापरवाही सामने आई है. जो लोग इस शहर में नए नए आते है, उन्हें पता नहीं होता की ट्रेन धीमे होने पर किस तरह से उतरा जाता है.
इस वीडियो में देखा जा सकता है की एक्सप्रेस ट्रेन के दरवाजे से शख्स चलती ट्रेन से विरुद्ध दिशा से उतरता है और वो गिर जाता है, जिसके कारण वो दरवाजे में ही लटक जाता है. ये वीडियो किस स्टेशन का है, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. ये भी पढ़े:Video: चलती ट्रेन में चढ़ने की जल्दबाजी में शख्स फिसलकर लाइन पर गिरा, आरपीएफ की मदद से बची जान, झांसी रेलवे स्टेशन की घटना का वीडियो आया सामने
ट्रेन से गिरा शख्स
जैसे ही वो लटकता है स्टेशन पर खड़े यात्री उसकी तरफ उसको बचाने के लिए दौड़ लगाते है और उसे बचा लेते है. इस बाद उसे स्टेशन पर समझाते है. इस घटना में यात्री की बाल बाल जान बची है. इस वीडियो में देखा जा सकता है की यात्री ने भी लापरवाही दिखाई है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर suraj_patel_jj नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 619,216 लोगों ने लाइक किया है तो वही इस वीडियो को 36.9 मिलियन लोगों ने देखा है. इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे है.