Funny Video: बस में सो रहा शख्स ब्रेक लगने पर जा टकराया महिला से, उसके बाद जो हुआ...वीडियो देख हो जाएंगे हंसी से लोटपोट

दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं जो बेवक्त कहीं भी और कभी भी सो जाते हैं. आपने चलती बस में, ट्रेन में बैठे और खड़े- खड़े लोगों को सोते हुए जरुर देखा होगा. और ब्रेक लगने के बाद क्या होता है उससे भी अच्छी तरह से वाकिफ होंगे. लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख कर किसी की भी हंसी छूट जाएगी.

वीडियो ग्रैब (Photo Credits: Twitter)

Funny Video: दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं जो बेवक्त कहीं भी और कभी भी सो जाते हैं. आपने चलती बस में, ट्रेन में बैठे और खड़े- खड़े लोगों को सोते हुए जरुर देखा होगा. और ब्रेक लगने के बाद क्या होता है उससे भी अच्छी तरह से वाकिफ होंगे. लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख कर किसी की भी हंसी छूट जाएगी. वायरल वीडियो में एक शख्स बस में गहरी नींद में सोता हुआ दिखाई दे रहा है. तभी अचानक ब्रेक लगता है और शख्स बस में खड़ी महिला से जा टकराता है. महिला ने स्कर्ट पहनी होती है. शख्स गिरे न इसलिए वो महिला की स्कर्ट पकड़ लेता है, जोर से खीचने के कारण महिला की स्कर्ट नीचे आ जाती है. गुस्से में महिला उसे मारने लग जाती है, पास में खड़ा शख्स महिला और उस शख्स दोनों को संभालता है. यह भी पढ़ें: Corona ki Bidai Video: कोरोना की विदाई का फनी क्लिप हुआ वायरल, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे लोटपोट

45 सेकेंड के इस वीडियो को आईपीएस ऑफिसर रुपिन शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है,'Kuchh kuchh hota hai #Sleepers #Dreamers कभी भी #सोता है....इस वीडियो में आगे कई लोगों को बेवक्त सोते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में एक शख्स को मेट्रो में सोते हुए देखा जा सकता है और इस दौरान वो नीचे भी गिर जाता है. जिससे ट्रेन में मौजूद यात्री घबरा जाते है.

देखें वीडियो:

वीडियो में आगे चल रही क्लास में एक एक बच्चा सोता हुआ दिखाई दे रहा है. जिसे सोते हुए देखकर सभी बच्चे उसका मजाक उड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो पर लिखी भाषा को देख कर ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह चीन का है. लेकिन इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं और हंसी से लोट पोट हो रहे हैं.

Share Now

\