Underwear Challenge Viral Video: पाकिस्तान (Pakistan) कई वजहों से सुर्खियों में बना हुआ है. महंगाई और खस्ता हाल से जूझ रहे पाकिस्तान में इन दिनों नया चैलेंज (New Challenge) काफी ट्रेंड में है. जी हां, सोशल मीडिया पर इन दिनों अंडरवियर चैलेंज (Underwear Challenge) खूब सुर्खियां बटोर रहा है. एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आप भी हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे. सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि पाकिस्तान में इस चैलेंज को पूरा कर रहे लोगों ने अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ तक को यह चैलेंज पूरा करने का चैलेंज दे दिया है. इस मजेदार वीडियो को @khannnazmar नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. हालांकि मूल रूप इसे टिकटॉक पर शेयर किया है.
इसके साथ कैप्शन लिखा है- मेरे देश में टैलेंट कूट-कूट कर भरा हुआ है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 908.8K व्यूज मिल चुके हैं. इस वीडियो को पहले टिकटॉक पर शेयर किया गया था और बाद में उसे ही ट्वीट किया गया है. इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कुछ लोगों ने कहा है कि इस खेल को ओलंपिक में शामिल करना चाहिए, जबकि कुछ लोगों ने कहा कि इसके लिए अभी से याचिका लिखना शुरू कर दिया जाए. यह भी पढ़ें: साइकिल पर गजब का स्टंट कर रही थी लड़की, तभी पीछे से आया लड़का और सारी उम्मीदों पर फिर गया पानी (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
Alhumdulillah my country is full of talent pic.twitter.com/A0CupV7eOf
— aزmaر (@khannnazmar) November 27, 2021
वीडियो में देखा जा सकता है कि दो शख्स एक अंडरवियर को पकड़ कर खड़े हैं, जबकि तीसरा शख्स दूर खड़ा दिखाई दे रहा है. तीसरा शख्स दौड़ते हुए आता है और छलांग लगाकर अंडरवियर में घुस जाता है. वह बड़ी ही आसानी से इस चैलेंज को पूरा कर लेता है और इसकी खुशी वो जिस अंदाज में मनाता है वो देखने लायक है. हैरत की बात तो यह है कि कुछ पाकिस्तानी ट्विटर यूजर्स ने अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ को यह चैलेंज पूरा करने का चैलेंज दे दिया है.