गंदी गैस छोड़ने वालों के लिए अनोखी गोली, बदबू को बदल देगी खुशबू में, इस शख्स ने किया दावा, देखें वीडियो

गैस छोड़ना नैचुरल बात है और ये सब इंसान छोड़ते हैं. फिर इससे लोग बहुत एम्बैरेस होते हैं और इसका कारण गंदी बदबू. कुछ लोग इतनी गंदी गैस छोड़ते हैं कि नाक में दम कर देते हैं. ऐसे लोगों से लोग दूर भागते हैं. जबकि ऐसा वो जान बूझकर नहीं करते हैं. जो लोग गन्दी गैस छोड़ते हैं उनके लिए खुशखबरी है. क्रिस्टियन पोंचेवल (Christian Poncheval) नाम के फ्रांसीसी शख्स दावा ने दावा किया है कि उन्होंने ऐसी दवाई बनाई है जिसके खाने से गंदी बदबूदार गैस खुशबू में बदल जाएगी.

गन्दी गैस को खुशबु में बदलने वाली गोली, (फोटो क्रेडिट्स: YouTube)

गैस छोड़ना नैचुरल बात है और ये सब इंसान छोड़ते हैं. फिर इससे लोग बहुत एम्बैरेस होते हैं और इसका कारण गंदी बदबू. कुछ लोग इतनी गंदी गैस छोड़ते हैं कि नाक में दम कर देते हैं. ऐसे लोगों से लोग दूर भागते हैं. जबकि ऐसा वो जान बूझकर नहीं करते हैं. जो लोग गन्दी गैस छोड़ते हैं उनके लिए खुशखबरी है. क्रिस्टियन पोंचेवल (Christian Poncheval) नाम के फ्रांसीसी शख्स दावा ने दावा किया है कि उन्होंने ऐसी दवाई बनाई है जिसके खाने से गंदी बदबूदार गैस खुशबू में बदल जाएगी. जी हां हम सच कह रहे हैं. ये गोली आपके दुर्गन्ध को सुगंध में बदल देगी. क्रिस्टियन का दावा है कि वो आपकी बदबूदार गैस को गुलाब या चॉकलेट की खुशबू में बदल सकते हैं. क्रिस्टियन साल 2007 से इस गोली के आविष्कार में लगे हुए थे. फाईनली उनका आविष्कार पूरा हो चुका है. अब वो अपनी निजात की गई दवाईयों बेचना चाहते हैं और इसके लिए उन्होंने एक वेबसाइट भी बनाई है. क्रिस्टियन का कहना है कि यह गोली पूरी तरह से नैचुरल है. इसमें इलाज या दवाई जैसा कुछ भी नहीं है.

अपने इस आविष्कार के बारे में क्रिस्टियन ने बताया कि ये आइडिया उन्हें तब आया जब वो अपने कुछ दोंस्तो के साथ डिनर पार्टी कर रहे थे. उनमें से किसी ने इतनी गंदी गैस छोड़ी कि वहां बैठना मुश्किल हो गया. इसके बाद उन्होंने लुटिन मलिन नामक कंपनी खोली और गोली बनानी शुरू की.

Share Now

\