UP Fight Video: बाराबंकी में DJ पर डांस को लेकर बवाल, बारात में जमकर चले लात-घूंसे, मारपीट का वीडियो वायरल

Barabanki Fight Video: बाराबंकी में डीजे पर डांस करने को लेकर शादी के दौरान दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. मारपीट के दौरान आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. घटना का वीडियो भी सामने आया है.

कोतवाली बदोसराय क्षेत्र के ग्राम हसनापुर में बुधवार को जलील हनीफ के घर दो लड़कियों की शादी के लिए बारातें आई थी. सबसे पहले उसतौली से आई बारात डीजे पर नाचते गाते हुए दरवाजे पर शांतिपूर्वक पहुंच गई. इसके बाद सैदनपुर से आई बारात डीजे पर डांस करते हुए जा रही थ, जिसमें नाचने के लिए उसतौली के बाराती भी पहुंच गए.

डांस करने के दौरान दोनों पक्षो के बारातियों के बीच विवाद हो गया. देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच जमकर ईट पत्थर चलने लगे. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है.