मध्य प्रदेश: बेटा हुआ 10वीं बोर्ड में फेल, पिता ने बांटी मिठाईयां

भोपाल. परीक्षा में पास या फेल यही दो परिणाम आते हैं. पास होने वाला खुश तो फेल होने वाला निराश हो जाता है. लेकिन कुछ लोग ऐसे भो होते हैं जो फेल होने के बाद ऐसा कदम उठा लेते हैं जिससे मां-बाप जिंदगी भर रोते रहें. हम तो यही सलाह देते हैं कि फेल होने से जिंदगी नहीं थमती है और दोबारा मेहनत करने से कामयाबी जरुर मिली है. लेकिन एक व्यक्ति ने अपने बेटे के फेल होने पर कुछ ऐसा किया की पूरे इलाके के लोग आश्चर्यचकित रह गए.

मामला मध्य प्रदेश के सागर का है. जहां पर सुरेन्द्र कुमार व्यास ने 10वीं क्लास में अपने बेटे के फेल होने पर मोहल्ले वालों को शानदार पार्टी दी. जब उन्हें पता चला की उनका बेटा फेल हो गया तो उन्होंने डांटने की बजाय पूरे मोहल्लें में मिठाईयां बांटी. वहीं उनकी हरकत को देखने के बाद सभी हैरान थे. जब सुरेन्द्र कुमार व्यास से पार्टी के बारे में लोगों ने पुछा तो उन्होंने कहा कि अक्सर फेल होने पर माता-पिता अपने बच्चों को डांटते हैं. जिसका परिणाम ये होता की फेल होने वाला छात्र तनाव में आ जाता है.

सुरेन्द्र कुमार व्यास ने कहा ऐसे वक्त में छात्र को तनाव से मुक्त और उन्हें प्रोत्साहित करने की जरुरत होती है. इसलिए उन्होंने यह फैसला लिया. वहीं फेल होने वाला छात्र अपने पिता द्वारा किये गए कार्य को लेकर काफी उत्साहित है और वादा किया है की आगे अपनी पढ़ाई में जमकर मेहनत करेगा और अच्छे नंबरों से पास होकर दिखाएगा. कई ऐसे छात्र होते हैं जिन्हें फेल होने के बाद मोटिवेशन जरूरत होती है अगर में ऐसे परिवार के लोग इस तरह का सराहनीय कदम उठाते हैं तो उनके लिए संजीवनी साबित होती है.