केन्या: असेंबली में सदस्य की पाद से फैली बदबू , 10 मिनट के लिए रोकनी पड़ी कार्यवाही, मंगवाया गया रूम फ्रेशनर

केन्या: होमा बे काउंटी असेंबली में किसी एक सदस्य ने ऐसा पादा कि पूरे असेंबली में बदबू फैल गई. जिसके बाद सदन की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

नैरोबी: संसद में अब तक आपने पक्ष और विपक्ष के बीच कई मुद्दों पर हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही रद्द करने के बारे में सूना होगा. लेकिन केन्या से एक अजीब किस्म का मामला सामने आया है. जिसे सुनवाकर आप कुछ समय के लिए जरूर हंसेंगे लेकिन यह हकीकत है. बुधवार को यहां की होमा बे काउंटी असेंबली (Assembly) में किसी एक सदस्य ने ऐसा पादा कि पूरे असेंबली में बदबू फैल गई. जिसके बाद सदन की कार्यवाही को कुछ समय के लिए स्थगित करना पड़ गया.

दरअसल सदन में काफी गर्मी थी किसी मुद्दे को लेकर सदन में बैठे नेता आपस में बहस करने मशगूल थे. इसी बीच कही से दुर्गन्ध आई और एक सदस्य पर आरोप लगा कि उन्होंने पाद मारकर बदबू फैला दी है. नाक दबाए सदस्य एक दूसरे पर आरोप लगाने लगे कि तुमने पादा पर सदन में कोई बताने को राजी नहीं कि किसने पादा. पर सदन में मौजूद जूलियस गाया नाम के सदस्य ने स्पीकर से यह जरूर कहा कि 'हममें से किसी ने वायु को प्रदूषित कर दिया है. जिस वजह से पुरे सदन में बदबू फैल गई. यह भी पढ़े: ऑस्ट्रलियाई खिलाड़ी एडम जम्पा ने किया मार्कस स्टोइनिस के गाल पर किस, स्टेडियम में अश्लील हरकत का वीडियो भी हुआ था वायरल, देखें तस्वीर

सदन में फैली गंदगी के बाद स्पीकर एडविन काकाछ ने सदन की कार्यवाही को दस मिनट के लिए रोक दिया. जिसके बाद सदन में मौजूद सदस्य बाहर चले गए. इस बीच स्पीकर ने कर्मचारियों से कहा कि तुरंत रूम फ्रेशनर लाकर छिड़काव किया जाए. जिसके बाद सदन में रूम फ्रेशनर मारा गया और सदन में सांसद दोबारा से अपनी सीटों पर फिर से आकर बैठे और फिर से चर्चा शुरू हुई.

Share Now

\