Fact Check: दुनिया कर रही अलीबाबा के संस्थापक जैक मा की तलाश, दिखे AC रिपेयर करते हुए? जानें वायरल हो रहे VIDEO का सच
सोशल मीडिया पर रोजाना कई तरह की फर्जी तस्वीरें और वीडियो वायरल होते रहते हैं. इन वीडियो की सच्चाई जब पता चलता है तो यह फेक साबित होतीं हैं. ताजा मामले में अलीबाबा के संस्थापक जैक मा को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें दावा किया जा रहा है वह एसी रिपेयर बनाते दिखाई दे रहे हैं. हालांकि यह दावा पूरी तरह से फेक है.
सोशल मीडिया पर रोजाना कई तरह की फर्जी तस्वीरें और वीडियो वायरल होते रहते हैं. इन वीडियो की सच्चाई जब पता चलता है तो यह फेक साबित होतीं हैं. ताजा मामले में अलीबाबा के संस्थापक जैक मा (Jack Ma) को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें दावा किया जा रहा है वह एसी रिपेयर करते दिखाई दे रहे हैं. हालांकि यह दावा पूरी तरह से फेक है.
बता दें कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स एसी बनाता हुआ दिखाई पड़ रहा है. कहा जा रहा है कि वीडियो में दिख रहे शख्स जैक मा हैं. यह वीडियो साल 2018 का बताया जा रहा है. यही वीडियो Share A News वेब पोर्टल ने साझा करते हुए लिखा कि एसी बनाने वाला शख्स जैक मा की तरह दिखाई दे रहा है. यह भी पढ़ें-चीनी सरकार की आलोचना करने के बाद गायब हुए अलीबाबा के मालिक Jack Ma? जानें कहा हैं अब
वीडियो में जैक मा की तरह दिख रहा शख्स रिपेयर कर रहा है एसी-
वहीं इससे पहले खबर आयी कि जैक मा पिछले दो महीने से किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में दिखाई नहीं दिए हैं. इसके पीछे वजह बताई गई कि चीनी सरकार की आलोचना करने के चलते उन्होंने यह दुरी बनाई है.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कहा जा रहा है कि ये जैक मा हैं-
आखिरकार जैक मा मिल गए-
उल्लेखनीय है कि चीनी सरकार की आलोचना करने के बाद से ही अरबपति जैक मा कई महीनों से सार्वजिक रूप से गायब हैं. उन्होंने अक्टूबर महीने में चीन के सरकारी बैंकों के कामकाज पर सवालिया निशाना खड़ा किया था. जिसके कारण वह चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के निशाने पर आए हुए हैं.
Fact check
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट में कहा जा रहा है कि वीडियो में एसी रिपेयर कर रहे शख्स जैक मा हैं.
वीडियो में दिख रहा शख्स जैक मा नहीं हैं, बल्कि उनके जैसा दिखानेवाला कोई और आदमी है.