Fact Check: आइसक्रीम और ठंडी चीजे खाने से कोरोना वायरस फैलता है? जानिए हकीकत

देशभर में कोरोना वायरस महामारी को लेकर कई तरह की गलत जानकारियां फैल रही है. दुनियाभर में लाखों लोगों की जान लेने वाले इस घातक वायरस के इलाज और बचाव से जुड़े अनगिनत फर्जी दावे सोशल मीडिया पर किए जा रहे है.

फर्जी पोस्ट (Photo Credits: Pxhere)

मुंबई: देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी को लेकर कई तरह की गलत जानकारियां फैल रही है. दुनियाभर में लाखों लोगों की जान लेने वाले इस घातक वायरस के इलाज और बचाव से जुड़े अनगिनत फर्जी दावे सोशल मीडिया पर किए जा रहे है. ऐसा ही एक डरावनी और तर्करहित जानकारी वायरल हो रही है कि आइसक्रीम (Ice Cream) खाने से कोविड-19 (COVID-19) फैलता है. इसलिए लोग गर्मी के मौसम में आइसक्रीम खाने से परहेज करें.

प्रेस सूचना ब्यूरो की फैक्ट चेक (PIB Fact Check) यूनिट ने एक ट्वीट में स्पष्ट कहा है कि जमे हुए खाद्य पदार्थ और आइसक्रीम खाने से कोरोना वायरस फैलने की बात पूरी तरह से गलत है. विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (डब्‍ल्‍यूएचओ) ने पहले ही साफ कर दिया था कि इस बात का कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है कि हाइजीनिक रूप से जमे हुए भोजन और आइसक्रीम खाने से कोरोना वायरस फैलता है. Fact Check: साधु की चिलम से जयपुर में 300 लोग हुए कोरोना पॉजिटिव? जानिए पूरा सच

दरअसल कोरोना वायरस को लेकर अफवाह फैलाई जा रही थी कि आइसक्रीम और अन्य ठंडा उत्पादों को खाने से संक्रमण फैल सकता है. हालांकि यह सलाह जरुर दी जाती है कि किसी भी तरह के खानपान से पहले अपने हाथों को साबुन और पानी या अल्कोहल-आधारित हैंड सैनिटाइजर से साफ करना बेहद जरुरी है. Fact Check: आईसीएमआर ने 500 रुपए की कोरोना टेस्टिंग किट को 4,500 रुपए में खरीदा? जानिए हकीकत

उल्लेखनीय है कि देश में महज 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,718 नए मामले सामने आए हैं और 67 मौतें हुई हैं. इसके साथ विभिन्न राज्यों में कोविड-19 पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 33,050 हो गई है और 1074 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. जबकि 8,325 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई.

Share Now

\