Fact Check: सोशल मीडिया पर दावा, दिल्ली में 200 पुलिसकर्मियों ने दिया सामूहिक इस्तीफा? जाने वायरल खबर की सच्चाई
दिल्ली में 200 पुलिसकर्मियों का सामूहिक इस्तीफा?
नई दिल्ली: कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली में पिछले दो महीने से किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों का आंदोलन उस समय उग्र रूप ले लिया. जब टैक्टर परेड के दौरान दिल्ली के कई इलाकों में हिंसा के साथ ही पुलिस के साथ झड़प भी हुई. जिसमें करीब 300 से ज्यादा पुलिस वाले घायल हो गए है. दिल्ली पुलिस को लेकर ही सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी के साथ वायरल हो रही हैं. जिसमें दावा किया जा रहा है कि दिल्ली में सामूहिक रूप से 200 पुलिस वालों ने इस्तीफा दे दिया है. हालांकि पीआईबी (PIB) ने इसकी सत्यता परखने के बाद इस खबर को फेक बताया है.
पीआईबी की तरफ से इस खबर की सत्यता को परखने के बाद वायरल खबर को ट्वीट किया है. जिसमें लिखा गया कि सोशल मीडिया पर दिल्ली पुलिस के 200 पुलिस वालों के इस्तीफे की खबर जो वायरल हो रही है वह फेक है. यानी पीआईबी की तरफ से स्पष्ट कर दिया गया कि दिल्ली पुलिस वालों के इस्तीफे के बारे में ऐसी कोई खबर नहीं हैं. यह भी पढ़े: Fact Check: आपके व्हाट्सऐप-फेसबुक और ट्विटर पर रखी जाएगी पैनी नजर, मोदी सरकार ने बनाया नया संचार नियम? जानिए सच
वहीं एक दिन पहले शुक्रवार को सोशल मीडिया पर कुछ इसी तरह से एक खबर वायरल हुई थी. इस वायरल खबर में दावा किया गया कि गया था कि केंद्र सरकार ने व्हाट्सएप्प और फोन कॉल के लिए नए संचार नियम लागू किए हैं. हालांकि पीआईबी की तरफ से किये गए फैक्ट चेक में भी इस वायरल खबर के दावे को फेक बताया गया. पीआईबी ने अपने फैक्ट चेक में बताया कि केंद्र सरकार ने व्हाट्सएप्प व फोन कॉल के संबंध में नए संचार नियम लागू करने की ऐसी कोई घोषणा नहीं की है.
Fact check
दिल्ली में 200 पुलिसकर्मियों का सामूहिक इस्तीफा?
पीआईबी फैक्ट चेक में खबर को फेक बताया गया