Ex-Porn Star Mia Khalifa Has Joined OnlyFans: XXX प्लेटफॉर्म से जुड़ी मिया खलीफा, सोशल मीडिया पर लोगों ने साधा निशाना

मिया ने जब पोर्न इंडस्ट्री की ज्वाइन किया तो वो कुछ समय में पोर्नहब पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली एक्ट्रेस बन गई. उनके वीडियोज काफी पसंद किये जाने लगे थे.

मिया खलीफा (Photo Credits: Instagram)

Ex-Porn Star Mia Khalifa Has Joined OnlyFans: पोर्न इंडस्ट्री को अलविदा कह चुकी मिया खलीफा (Mia Khalifa) जैसे ही XXX प्लेटफॉर्म से जुड़ी तो लोगों अब अलग आलग रिएक्शन देखने को मिल रहें हैं. कोई मिया के इस फैसले की निंदा कर रहा है तो कोई तारीफ़. दरअसल मिया वो पोर्न इंडस्ट्री नहीं बल्कि उसके अंदर मौजूद नियमों से नाराज थी. जिसके चलते उन्होंने इस इंडस्ट्री की अलविदा कहा था. यही वजह है कि मिया के इस फैसले से लोगों के मिक्स रिएक्शन मिल रहे है.

मिया ने जब पोर्न इंडस्ट्री की ज्वाइन किया तो वो कुछ समय में पोर्नहब पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली एक्ट्रेस बन गई. उनके वीडियोज काफी पसंद किये जाने लगे. लेकिन फिर मिया और Bangbros के बीच तनाव शुरू हो गया. जिसके चलते मिया ने इस इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया.जिसके बाद मिया स्पोर्ट्स कमेंटेटर बन गई. जिसके बाद अब उन्होंने OnlyFans को ज्वाइन कर लिया है. इस प्लेटफॉर्म पर मिया के एक्सक्लूसिव वीडियोज और फोटोज देखने के लिए सभी सबस्क्रिप्शन लेना जरूरी है.

आपको बता दे कि यूट्यूब और इंस्टाग्राम के उलट OnlyFans पर XXX कंटेंट डालने की कोई रोक नहीं हैं. इस प्लेटफॉर्म पर आपको XXX फोटो, वीडियो और न्यूडिटी से भरे कंटेट देखने को मिल जाते हैं. इस प्लेटफॉर्म के जरिये इस समय कार्डी बी, रेनी ग्रेसी, ताना मोन्गेऔ जैसे कई सेलेब्स इसका हिस्सा हैं. इसके साथ अब मिया खलीफा भी जुड़ गई हैं.

Share Now

\