VIRAL VIDEO: अच्छा भला जा रहा था, अंकल ने लिया सांड से पंगा, हुआ बुरा हाल, देखें आगे क्या हुआ

आवारा मवेशियों के हमले के कई वीडियो सामने आते है. जिसमें कई लोग घायल हो जाते है तो वही कई लोग अपनी जान भी गंवा बैठते है. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है.

Credit-(X,@memeslife007_)

VIRAL VIDEO: आवारा मवेशियों के हमले के कई वीडियो सामने आते है. जिसमें कई लोग घायल हो जाते है तो वही कई लोग अपनी जान भी गंवा बैठते है. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है. जहां पर एक सांड गली में खड़ा होता है और वो निकल रहा होता है, इसी समय एक अंकल आता है और डंडे से पीटना शुरू कर देता है, इससे सांड बौखला जाता है और इस अंकल को सींग से मारना शुरू कर देता है और इसके बाद उसे उठाकर फेंक देता है और सांड वहां से चला जाता है.

अंकल नीचे पड़े होते है और इसके बाद एक दूसरा शख्स आता है और उसे उठाने की कोशिश करता है. इस वीडियो में देखा जा सकता है की आवरा मवेशी कितने खतरनाक हो सकते है. कई शहरों से सांड के द्वारा लोगों को मारने के वीडियो सामने आते है. ये भी पढ़े:Video: फोन पर बात कर रहे शख्स पर सांड का जानलेवा हमला, सींगों पर उठाकर फुटबॉल की तरह हवा में उछाला, मध्यप्रदेश के खरगोन का वीडियो आया सामने

सांड का हमला 

इसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते है तो वही कई लोग अपनी जान भी गंवा बैठते है. इस वीडियो को @memeslife007_ नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. जिसको  213.4K लोगों ने देखा है. इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे है.

 

Share Now

\