रेलवे स्टेशन के बाहर खड़ा ये शख्स अचानक करने लगा पेशाब, लेकिन फिर जो हुआ किसी ने सोचा नहीं होगा ?
शख्स को मिली अनोखी सजा ( फोटो क्रेडिट- Twitter )

शहर साफ सुथरा हो उसके लिए प्रशासन हर साल करोड़ों रूपये खर्च करती है. प्रचार के माध्यम से तो कहीं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अपने परिसर को साफ करने के लिए सचेत कराती है. लेकिन उसके बावजूद कई लोग ऐसे होते हैं जो गंदगी करने से नहीं चुकते हैं. एक ऐसा ही बेहद हैरान कर देने वाला मामाल सामने आया है, जहां एक शख्स ने खुले में पेशाब कर दिया. लेकिन उसे यह उसके बाद इस गलती कि ऐसी सजा उस शख्स को मिली जो शायद ही वो कभी भूल पायेगा. लेकिन ऐसी हर सजा हर उस शख्स कि मिलनी चाहिए जो गंदगी फैलाने का काम करता है.

मामाल इंग्लैड के वॉर्सेस्टर शहर का है जहां पर एक शख्स रेलवे स्टेशन पर पेशाब करने लगा. उसने टॉयलेट जाने की जहमत तक नहीं उठाई. लेकिन उसकी इस करतूत की जानकारी रेलवे विभाग के अधिकारीयों को पता चल गई थी. फिर क्या उन्होंने उस शख्स को ट्रेन में सफर करने से रोक दिया और उसे सजा के तौर पेशाब को साफ कराया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर कोई ऐसी गलती दुबारा करता है तो उसे ऐसी ही सजा दी जाएगी.

वहीं पेशाब साफ करने की घटना अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हर शख्स यही कह रहा है कि ऐसे लोगों के यही होना चाहिए. बता दें कि खुले में पेशाब करना गलत है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो बिना किसी अपराधबोध के सार्वजनिक स्थानों पर पेशाब करत हैं. ऐसे में लोगों को यह समझना चाहिए कि उनके इस हरकत के कारण कितने प्रकार के बीमारियों का जन्म होता है जो जानलेवा साबित होते हैं.