Elephant Video: एक हाथी को खाना खिलाते हुए बूढ़ी अम्मा का वीडियो वायरल, वीडियो देख हो जाएंगे इमोशनल
एक बुजुर्ग महिला का अपने हाथ से हाथी को खाना खिलाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और ऑनलाइन लोगों का दिल जीत रहा है. वीडियो को गन्नूप्रेम नाम के एक ट्विटर हैंडल द्वारा हिंदी में कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा है, “माँ प्रेम से जो पारोस दे, सब स्विकार है...
Elephant Video: एक बुजुर्ग महिला का अपने हाथ से हाथी को खाना खिलाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और ऑनलाइन लोगों का दिल जीत रहा है. वीडियो को गन्नूप्रेम नाम के एक ट्विटर हैंडल द्वारा हिंदी में कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा है, “माँ प्रेम से जो पारोस दे, सब स्विकार है. वीडियो का बैग्राउंड देखकर ऐसा लगता है कि यह वीडियो दक्षिण भारत में कहीं शूट किया गया है. वायरल वीडियो में बुजुर्ग महिला और एक हाथी को घर के आंगन में खाना खिलाते हुए दिखाया गया है. क्लिप में महिला को बाल्टी से खाना उठाते हुए उसका गोल गोल लड्डू बनाकर अपने हाथों से हाथी को खिलाते हुए दिखाया गया है. हाथी को पूरी तरह से शानदार भोजन का आनंद लेते देखा जा सकता है. यह भी पढ़ें: Elephant Enjoys Bath Time: पानी में लोटपोट होकर स्नान का लुत्फ उठाते 9 साल के अनाथ हाथी का प्यारा वीडियो हुआ वायरल, आप भी देखें
इमोशनल कर देने वाली वायरल क्लिप को देखकर नेटिज़न्स का कहना है कि कैसे एक माँ के प्यार से बड़ा कुछ नहीं है. वीडियो को 37 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है, लगभग 5 हजार लाइक्स और सैकड़ों कमेंट और रीट्वीट किए जा चुके हैं. जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, सोशल मीडिया यूजर्स अलग अलग प्रतिक्रियाएं देने लगे.
देखें वीडियो:
हाथी और बूढ़ी अम्मा के बीच इस इमोशनल कनेक्शन का वीडियो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. वीडियो में हाथी को बड़ी ही तत्परता से खाने का इंतजार करते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो को देखकर ये बात साबित हो जाती है कि,'जानवर भी इंसानों के प्यार के भूखे होते हैं.