नासिक के निवासियों ने हाल ही में एक बेहद असामान्य और हैरान कर देने वाली घटना का गवाह बने, जिसका नतीजा और भी चौंकाने वाला था. निफाड़ इलाके में एक आवारा कुत्ता तेंदुए से भिड़ गया और उसे मात दे दी. सोशल मीडिया पर इस अनोखी भिड़ंत का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. क्लिप में देखा जा सकता है कि एक कुत्ता तेंदुए से निडर होकर लड़ता है और उसे अपने जबड़ों में जकड़ लेता है. कुत्ता तेंदुए को करीब 300 मीटर तक घसीटता है, जबकि तेंदुआ संघर्ष करता रहता है. आख़िरकार, तेंदुआ किसी तरह खुद को छुड़ाकर जंगल की ओर भागने में कामयाब होता है. इस घटना ने लोगों को हैरानी में डाल दिया है और जंगल के किनारे बसे इलाकों में मानव-वन्यजीव संघर्ष और आवारा पशुओं की भूमिका पर नई चर्चा छेड़ दी है. यह भी पढ़ें: Leopard Attacks Pet Dog: मालिक फोन में था मशगूल, तेंदुए ने आकर सोते हुए पालतू कुत्ते पर कर दिया हमला- देखें वीडियो
नासिक के निफाड़ में आवारा कुत्ते ने तेंदुए को दूर तक घसीटा
📍Maharashtra | Video: In Dog vs Leopard Clash In Nashik, An Unlikely Winner pic.twitter.com/7ICRniyBLE
— NDTV (@ndtv) August 22, 2025













QuickLY