क्या सूर्य से निकलती है ओम की ध्वनि? नासा का फेक वीडियो ट्वीट कर ट्रोल हुईं किरण बेदी
किरण बेदी सोशल मीडिया पर एक वीडियो को शेयर करने को लेकर वे इस समय चर्चा में हैं. दरअसल शनिवार की सुबह उन्होंने अपने अधिकारिक ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने इस वीडियो को लेकर कहा कि सूरज ॐ-ॐ की ध्वनि का जाप करता है और इस आवाज को नासा ने रिकॉर्ड किया है
पुडुचेरी (Puducherry) की उपराज्यपाल किरण बेदी (Kiran Bedi) कानून के सख्त अंदाज के लिए जानी जाती हैं, लेकिन सोशल मीडिया (Social Media) पर नासा का एक फेक वीडियो (Fake Video) शेयर करने को लेकर वे इस समय चर्चा में हैं. दरअसल शनिवार की सुबह उन्होंने अपने अधिकारिक ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने इस वीडियो को लेकर कहा है कि सूरज ॐ-ॐ की ध्वनि का जाप करता है और इस आवाज को नासा (NASA) ने रिकॉर्ड किया है, जबकि हकीकत कुछ और ही है.
दरअसल किरण बेदी ने जो वीडियो ट्वीट किया है. वह एडिट करके बनाया गया वीडियो है. जबकि नासा की तरफ से इस तरह का वीडियो कभी शेयर नहीं किया गया है. किरण बेदी ने जो वीडियो शेयर किया है वह करीब 1.50 मिनट का है. नासा के इस फेक वीडियो को शेयर करने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. यह भी पढ़े: Chandrayaan 2 Update: नासा ने तस्वीरें जारी कर के बताया, विक्रम लैंडर की हुई थी हार्ड लैंडिंग
किरण बेदी का ट्वीट:
बता दें कि 26 जुलाई 2018 को नस्सा की तरफ से उसके यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसका कैप्शन दिया गया था 'Sounds of the Sun'. इस वीडियो को आप सुन सकते हैं, जबकि किरण बेदी द्वारा शेयर किया गया वीडियो एडिटेड बताया जा रहा है. असली वीडियो जो नासा की तरफ से शेयर किया गया है उसमें आप सिर्फ एक आवाज सुन सकते हैं, जो तेज हवाओं के बीच से आर रही है.
नासा का ट्वीट:
नासा का असली वीडियो
किरण बेदी का द्वारा नासा के फेक वीडियो को शेयर करने के बाद से यूजर्स उन्हें ट्रोल्स करने लगे हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर यूजर्स अलग- अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं.
यूजर्स के कमेंट्स
एक यूजर ने किरण बेदी के बारे में लिखा कि आप पूर्व IPS ऑफिसर और उप राज्यपाल होने के साथ ही फिल्म कोई मिल गया कि बड़ी फैन हैं.
वन्स अपॉन अ टाइम
बता दें कि किरन बेदी मौजूदा समय में पुडुचेरी की उपराज्यपाल हैं. वह पूर्व आईपीएस अधिकारी रह चुकी हैं. अपने ड्यूटी के दौरान सख्ती और उनके कानून को लेकर लोग उन्हें जानते हैं. गौरतलब है कि पुलिस सेवा से रिटायर होने के बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखा और आम आदमी पार्टी में शामिल हुईं. इसके बाद वह बीजेपी में शामिल हो गईं. उन्होंने साल 2015 में दिल्ली विधानसभा का चुनाव भी लड़ा, लेकिन उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा. इसके एक साल बाद 2016 में बीजेपी ने उन्हें पुडुचेरी की उपराज्यपाल बनाया. मौजूद समय में भी वह पुडुचेरी की उपराज्यपाल है.