Viral Video: ऑनलाइन ऑर्डर किए गए चॉकलेट सिरप की बोतल में मिला 'मरा हुआ चूहा', परिवार ने वीडियो शेयर कर दी जानकारी
एक परिवार ने जेप्टो (Zepto) से हर्षे (Hershey’s) कंपनी का चॉकलेट सिरप मंगाया था. घर आकर जब उन्होंने केक पर सिरप डालने की कोशिश की तो उन्हें शक हुआ. सिरप बहुत गाढ़ा था और उसमें कथित तौर पर बाल भी दिखे. उन्होंने सारा सिरप डिस्पोजेबल कप में निकाला, तभी उसमें से एक मरा हुआ चूहा निकला.
Viral Video: आजकल 'प्रोसेस्ड फूड और पैक्ड फूड्स' खाना एकदम अनसेफ हो चुका है. दरअसल, एक परिवार ने जेप्टो (Zepto) से हर्षे (Hershey’s) कंपनी का चॉकलेट सिरप मंगाया था. घर आकर जब उन्होंने केक पर सिरप डालने की कोशिश की तो उन्हें शक हुआ. सिरप बहुत गाढ़ा था और उसमें कथित तौर पर बाल भी दिखे. उन्होंने सारा सिरप डिस्पोजेबल कप में निकाला, तभी उसमें से एक मरा हुआ चूहा निकला. हालांकि, यह ऐसी पहली घटना नहीं है. इससे पहले एक व्यक्ति के चॉकलेट में रेंगता हुआ कीड़ा और मुंबई में एक डॉक्टर की आइसक्रीम में कटी हुई अंगुली मिल चुकी है.
यह चौंकाने वाली घटना तब सामने आई, जब इस परिवार ने अपने इस बुरे अनुभव को इंस्टाग्राम पर शेयर किया. वीडियो शेयर करने वाली प्रमी श्रीधर ने बताया कि परिवार के तीन लोगों ने इस चॉकलेट सिरप का सेवन कर लिया, जिसके कारण उन्हें तुरंत डॉक्टर के पास जाना पड़ा.
ये भी पढ़ें: Mumbai: ऑनलाइन ऑर्डर कर मंगाई गई आइस्क्रीम में नाखून के साथ निकला मांस का टुकड़ा
ऑनलाइन ऑर्डर किए गए चॉकलेट सिरप की बोतल में मिला 'मरा हुआ चूहा
जानें कंपनी ने अपनी सफाई में क्या कहा?
श्रीधर ने वीडियो में कहा है कि 'दोस्तों प्लीज आप क्या खा रहे हैं, इस बात से अवगत रहें. प्लीज बच्चों को कुछ भी खाने का दें तो पहले जांच कर लें. यह बहुत चिंताजनक बात है. इसे स्वीकार्य नहीं किया जा सकता. हम स्वास्थ्य जोखिमों और गुणवत्ता नियंत्रण की कमी के बारे में सोचकर परेशान हैं. कृपया इस मुद्दे का तत्काल समाधान किया जाए. मैं पूरी जांच और आश्वासन की मांग करती हूं कि ऐसा दोबारा नहीं होगा. उनका कहना है कि इस मामले पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, हालांकि Hershey’s ने उनसे संपर्क कर कहा कि हम इस घटना को देखकर बहुत दुखी हैं. कृपया हमें संदर्भ संख्या 11082163 के साथ बोतल से यूपीसी और विनिर्माण कोड customercare@hersheys.com पर भेजें. ताकि हमारी टीम आपकी मदद कर सके.