Dance Video: जर्मन महिला ने साड़ी पहन फाल्गुनी पाठक के गाने 'मैंने पायल है छनकाई' गाने पर किया डांस, वीडियो वायरल

भारतीय गाने दूसरे देशों के लोगों के बीच अपार लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं. इंटरनेट पर ऐसे कई वीडियो हैं जो विदेशियों को अलग-अलग भारतीय ट्रैक पर गाते या नाचते हुए दिखाते हैं. ठीक इस वीडियो की तरह जिसमें एक जर्मन महिला फाल्गुनी पाठक के हिट गाने चुड़ी पर थिरकती है और वह भी साड़ी पहने हुए है. वीडियो को जर्मनी के हैम्बर्ग से इंस्टाग्राम यूजर नीना ने पोस्ट किया है....

वायरल क्लिप (Photo: Instagram)

भारतीय गाने दूसरे देशों के लोगों के बीच अपार लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं. इंटरनेट पर ऐसे कई वीडियो हैं जो विदेशियों को अलग-अलग भारतीय ट्रैक पर गाते या नाचते हुए दिखाते हैं. ठीक इस वीडियो की तरह जिसमें एक जर्मन महिला फाल्गुनी पाठक के हिट गाने चुड़ी पर थिरकती है और वह भी साड़ी पहने हुए है. वीडियो को जर्मनी के हैम्बर्ग से इंस्टाग्राम यूजर नीना ने पोस्ट किया है. उसके बायो से पता चलता है कि वह एक जर्मन लड़की जो अपनी बॉलीवुड फंतासी जी रही है.” उसका अकाउंट विभिन्न वीडियो से भरा हुआ है, जिसमें उसे विभिन्न भारतीय गीतों पर डांस करते हुए दिखाया गया है.

देखें वीडियो:

Share Now

\