VIDEO: क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा अजूबा, 360 डिग्री घूमा गेंदबाज, हक्के-बक्के रह गए खिलाड़ी

कहते है क्रिकेट जुनूनी खेल है. लेकिन इस खेल में कई बार ऐसे वाकिये हो जाते है कि हमारी सोच-समझ सब कुछ धोखा खा जाती है. अगर सरल शब्दों में बयां किया जाए तो हम इसे अजूबा कहते है. ऐसा ही एक कारनामा हाल ही में देखने को मिला है.

गेंद डालने से पहले 360 डिग्री घूमा बॉलर (Photo Credits: BCCI)

नई दिल्ली: कहते है क्रिकेट जुनूनी खेल है. लेकिन इस खेल में कई बार ऐसे वाकिये हो जाते है कि हमारी सोच-समझ सब कुछ धोखा खा जाती है. अगर सरल शब्दों में बयां किया जाए तो हम इसे अजूबा कहते है. ऐसा ही एक कारनामा हाल ही में देखने को मिला है. दरअसल, पूर्व स्पिनर बिशन सिंह बेदी ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें एक गेंदबाज बॉल फेंकने से पहले 360 डिग्री घूमता है और उसी गति से बॉल फेंकता है, जो सीधी बल्लेबाज के पास जाती है.

बेदी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में उत्तर प्रदेश के युवा बायें हाथ के स्पिनर शिव सिंह है. उन्होंने बंगाल के खिलाफ सीके नायुडू ट्राफी मैच के दौरान 360 डिग्री घूमकर सीधे गेंद स्टंप पर फेकी. जिससे बैट्समैन में हलका सा छुआ. हलांकि इसे अंपायरों ने ‘डेड बॉल’ करार दिया. लेकिन उनका यह अजीबोगरीब एक्शन चर्चा का विषय बन गया.

जानकारी के मुताबिक पृथ्वी साव की अगुवाई वाली भारतीय अंडर-19 विश्व कप चैम्पियन टीम का सदस्य रहे शिव बंगाल की दूसरी पारी के दौरान गेंद फेंकने से पहले अचानक घूम गये और फिर उन्होंने गेंद फेंकी. हालांकि शिव के इस गेंद को फेंकने से पहले ही अंपायर विनोद सेशन ने इसे डेड बॉल करार दिया था जिसके बाद यह गेंदबाज हताश हो गया.

बताया जा रहा है मैच थोड़ी देर के लिये रूक गया क्योंकि अंपायर ने शिव को बताया कि क्रिकेट के नियमों के अनुसार यह गेंद अवैध कैसे थी. मैच कल्याणी में बंगाल क्रिकेट अकादमी मैदान पर खेला जा रहा था.

भारत के बायें हाथ के स्पिनर बिशन सिंह बेदी ने इसकी वीडियो ट्वीट कर इसे ‘अजीब’ करार किया जिसके बाद 50 सेकेंड का यह वीडियो वायरल हो गया है.

Share Now

संबंधित खबरें

Zimbabwe vs Afghanistan, 3rd Match ODI 2024 Pitch Report And Weather Update: हरारे में अफगानिस्तान के बल्लेबाजों का होगा बोलबाला या ज़िम्बाब्वे के गेंदबाज करेंगे सीरीज में वापसी, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

ZIM vs AFG, 3rd ODI 2024 Key Players To Watch: अफगानिस्तान को हराकर सीरीज बराबरी करना चाहेगी ज़िम्बाब्वे, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

NZ W vs AUS W, 2nd ODI Match 2024 Pitch Report And Weather Update: वेलिंगटन में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या न्यूजीलैंड के गेंदबाज करेंगे पलटवार, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

NZ W vs AUS W, 2nd ODI Match 2024 Key Players To Watch Out: दूसरे वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी कांटे की टक्कर, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

\