सामान के साथ-साथ यात्रियों को खिड़की से ट्रेन के कोच में चढ़ाकर ही कुली ने लिया दम, Viral Video ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका
सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोग ट्रेन में चढ़ने के लिए काफी मशक्कत करते दिख रहे हैं, जबकि एक कुली सामान के साथ-साथ यात्रियों के पूरे परिवार को खिड़की से ट्रेन के अंदर चढ़ाते हुए नजर आ रहा है.
Viral Video: त्योहारों के मौसम में ट्रेन (Train) से सफर करने वाले यात्रियों (Passengers) की संख्या में भारी इजाफा देखने को मिलता है, जब लोग अपने परिवार के साथ त्योहारों को सेलिब्रेट करने के लिए गांवों की तरफ रुख करते हैं. इस दौरान ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिलती है, लोगों को सीट नहीं मिलती है तो वो खड़े-खड़े यात्रा करने तक को तैयार हो जाते हैं. जैसे-तैसे लोग ट्रेन के अंदर दाखिल होते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें लोग ट्रेन में चढ़ने के लिए काफी मशक्कत करते दिख रहे हैं, जबकि एक कुली (Coolie) सामान के साथ-साथ यात्रियों के पूरे परिवार को खिड़की से ट्रेन के अंदर चढ़ाते हुए नजर आ रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है.
इस वीडियो को एक्स पर @BewithTamanna नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसके साथ कैप्शन में लिखा है- ट्रेन पर बैठाकर आऊंगा, सच साबित हो गया. कुली अंकल जिस तरह से सामान और यात्रियों को खिड़की से ट्रेन में चढ़ा रहे हैं उसे देखकर एक शख्स कहता हुआ दिखाई दे रहा है-'ये देखिए जबरदस्ती, ओ भाई, सीट घेरने का जुगाड़, बैग भी यहीं से जाएगा.' यह भी पढ़ें: Viral Video: गजब है! ट्रेन में नहीं मिली बैठने की जगह तो शख्स ने लगाया दिमाग, किया ऐसा जुगाड़ की लोग हुए हैरान
यात्रियों को खिड़की से ट्रेन में चढ़ाता कुली
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि भीड़-भाड़ से खचाखच भर ट्रेन में गेट से जब एक परिवार को अंदर जाने की जगह नहीं मिलती है तो कुली अंकल उन्हें आपातकालीन खिड़की से अंदर घुसाने लगते हैं. सबसे पहले कुली एक लड़के को ट्रेन की खिड़की से अंदर घुसाता है, फिर वह उसके साथ लाए बैग को अंदर डालता है. इसके बाद एक महिला और एक लड़की को गोद में उठाकर वो खिड़की से ट्रेन के अंदर घुसा देता है. कुली यात्रियों के साथ-साथ उनका पूरा सामान भी खिड़की के जरिए ही ट्रेन के अंदर तक पहुंचाता है.