CJI Bobde Spotted Checking Out Harley Davidson: हार्ले डेविडसन बाइक के साथ नजर आए चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया शरद अरविंद बोबडे, देखें तस्वीर

देश के सर्वोच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया शरद अरविंद बोबडे की सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में वह हार्ले डेविडसन की सवारी करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान उनके आस-पास जहां लोग मास्क लगाए नजर आ रहे हैं, वहीं वह बिना मास्क के बाइक पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं.

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया शरद अरविंद बोबडे हार्ले डेविडसन बाइक के साथ (Photo Credits: Twitter/@payalmehta100 (left), PTI (right)

CJI Bobde Spotted Checking Out Harley Davidson: देश के सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) के चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया शरद अरविंद बोबडे (Chief Justice of India SA Bobde) की सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में वह हार्ले डेविडसन (Harley Davidson) की सवारी करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान उनके आस-पास जहां लोग मास्क लगाए नजर आ रहे हैं, वहीं वह बिना मास्क के बाइक पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं.

बता दें कि बाइक चलाने के अलावा चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया शरद अरविंद बोबडे को क्रिकेट खेलना और फोटोग्राफी भी काफी पसंद है. बोबडे को इस साल के शुरुआत में नागपुर के वीसीए स्टेडिम में क्रिकेट खेलते हुए देखा गया था. इस दोस्ताना मैच में जज और सीनियर वकील भी शामिल हुए थे. इस मैच में एसएस बोबडे ने 18 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी.

यह भी पढ़ें- जस्टिस शरद अरविंद बोबडे होंगे भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश, आज लेंगे सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस पद की शपथ

जस्टिस शरद अरविंद बोबडे का जन्म 24 अप्रैल, 1956 को महाराष्ट्र के नागपुर में हुआ था. उनके पिता का नाम अरविंद श्रीनिवास बोबडे है. शरद अरविंद ने नागपुर विश्वविद्यालय से बी.ए. और एल.एल.बी की डिग्री ली है. 1978 में जस्टिस बोबडे ने बार काउंसिल ऑफ महाराष्ट्र को ज्वाइन किया था. इसके बाद बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर बेंच में लॉ की प्रैक्टिस की, 1998 में वरिष्ठ वकील बने.

बोबडे अपर न्यायाधीश के रूप में 29 मार्च, 2000 को बॉम्बे हाई कोर्ट की खंडपीठ का हिस्सा बने. इसके बाद वह मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बने. 16 अक्टूबर, 2012 को मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली. 12 अप्रैल, 2013 को उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में बतौर जज की कमान संभाली. बोबडे का कार्यकाल 23 अप्रैल, 2021 में खत्म होगा.

Share Now

\