23 साल की मॉडल ने एक कुख्यात एस्कॉर्ट एजेंसी के पास नीलामी के लिए रखी अपनी वर्जिनिटी, टोक्यो के एक पोलिटिशियन ने जीती बोली
तुर्की अजरबैजान की रहने वाली 23 साल की महबूबा ममदजादा ने पिछले साल अपनी विवादास्पद मनी-मेकिंग स्कीम की घोषणा के लिए सुर्खियां बटोरी और अब दावा किया कि फाईनली इस हफ्ते उनकी वर्जिनिटी की नीलामी आखिरकार क्लोज हो गई....
तुर्की (Turkey) अजरबैजान (Azerbaijan) की रहने वाली 23 साल की महबूबा ममदजादा (Mahbuba Mammadzada) ने पिछले साल अपनी विवादास्पद मनी-मेकिंग स्कीम की घोषणा के लिए सुर्खियां बटोरी और अब उन्होंने दावा किया कि फाईनली इस हफ्ते उनकी वर्जिनिटी की नीलामी आखिरकार क्लोज हो गई. ऑनलाइन एजेंसी सिंड्रेला एस्कॉर्ट्स (Cinderella Escorts) के अनुसार, नीलामी टोक्यो के एक पोलिटिशियन ने जीती है. नीलामी में दूसरे नंबर पर लंदन के एक एडवोकेट और तीसरे नंबर पर म्यूनिख फुटबॉल खिलाड़ी थे.
महबूबा अजरबैजान की सबसे सक्सेसफुल मॉडल्स में से एक हैं, उसके बाद भी उन्हें अपनी मां के लिए घर खरीदने के लिए और विदेश में पढ़ाई के लिए पैसों की जरुरत है. इसलिए उसने कुख्यात सिंड्रेला एस्कॉर्ट्स एजेंसी के जरिए अपनी वर्जिनिटी की नीलामी करने का फैसला किया. आपको बता दें सिंड्रेला एस्कॉर्ट्स एजेंसी जवान महिलाओं को अमीर और ज्यादातर बूढ़े ग्राहकों को सेक्स के लिए बेचती है. मॉडल ने pseudonym Maria नाम से एजेंसी के साथ रजिस्ट्रेशन भी किया, यहां तक कि उन्होंने एक वीडियो भी रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर किया और अपनी वर्जिनिटी की नीलामी की बात लोगों को खुद बताई. महबूबा ने वीडियो में बताया कि उनके पास एक सर्टिफाईड मेडिकल नोट है जो उनकी वर्जिनिटी की पुष्टि करता है. आइए दिखाते हैं आपको वो वीडियो
महबूबा अजरबैजान सोशल मीडिया और इंस्टाग्राम पर बहुत फेमस है. इंस्टाग्राम पर उनके 32000 से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं. आइए आपको दिखाते हैं उनके कुछ इंस्टाग्राम पोस्ट.
यह भी पढ़ें: पूनम पांडे ने पोस्ट किया टॉपलेस Video, एडल्ट स्टार्स को भी किया फेल
नीलामी जितने वाला मिस ममदजादा के साथ संबंध बनाने से पहले डॉक्टर से उनकी वर्जिनिटी (Virginity) जांच करवाएगा. ऐसा कहा जा रहा है कि सिंड्रेला एस्कॉर्ट्स एजेंसी डील के मुताबिक नीलामी की रकम का 20 प्रतिशत लेगी. तुर्की की रहने वाली महबूबा ने पिछले साल अपनी वर्जिनिटी की नीलामी की घोषणा कर बहस छेड़ दी थी. मॉडल ने कहा कि 'मेरी मां ने मेरे लिए सब कुछ किया, अब मेरी बारी है, मैं चाहती हूं कि वह मुझ पर गर्व करें.