Chore Aunty: चोर आंटी ने बड़ी चतुराई से महिला के बैग से चुराया फोन, हाथ की सफाई देख रह जाएंगे दंग
चोरों में काफी धूर्त होने की यह जन्मजात क्षमता होती है और वे आपकी नाक के नीचे से बड़ी ही सफाई से चोरी कर सकते हैं. चोरों को हरकत में दिखाने वाले वीडियो इंटरनेट पर हमेशा हिट होते हैं और अब ऐसा ही एक वीडियो इंस्टाग्राम पर सामने आया है...
Viral Video: चोरों में काफी धूर्त होने की यह जन्मजात क्षमता होती है और वे आपकी नाक के नीचे से बड़ी ही सफाई से चोरी कर सकते हैं. चोरों को हरकत में दिखाने वाले वीडियो इंटरनेट पर हमेशा हिट होते हैं और अब ऐसा ही एक वीडियो इंस्टाग्राम पर सामने आया है. वीडियो में एक अधेड़ उम्र की महिला एक स्टोर पर दूसरी महिला के बैग से मोबाइल फोन चुराती नजर आ रही है. इस हाथ की सफाई को देखकर इंटरनेट पर मौजूद लोग हैरान रह जाते हैं. यह भी पढ़ें: ज्वेलरी शॉप में महिला ने दिखाई हाथ की सफाई, सोने की अंगूठी चुराकर उसकी जगह रखी नकली रिंग (Watch Viral Video)
वीडियो में महिला एक दुकान में घुसती है और बगल में खड़ी दूसरी महिला के पर्स से मोबाइल चुरा लेती है. दुकान में काफी भीड़ होती है, जिससे चोर को चोरी करने का भरपूर मौका मिल जाता है. वह काउंटर पर आती है और दुकानदार से कुछ सामान मांगती है. इसी बीच एक अन्य महिला दुकान पर खरीदारी कर बिलों का भुगतान करती नजर आ रही है. महिला चोर वहां इंतजार करती है, उसने बड़ी चतुराई से अपना हाथ बगल में खड़ी एक महिला के पर्स में डाल दिया. वह फिर अपने पर्स में फोन रखती है और दुकान से बाहर निकल जाती है. इस बीच, जिस महिला का फोन चोरी हो गया है, उसे कुछ पता नहीं है कि क्या हुआ है. वीडियो को Giedde नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है.
देखें वीडियो:
वीडियो वायरल हो गया है और लोग महिला की चाल पर हैरान रह गए हैं. इंस्टाग्राम यूजर्स ने पोस्ट की टिप्पणियों को हंसी के इमोजी से भर दिया. एक यूजर ने लिखा, 'याद रखना हर आंटी जैसी दिखने वाली आंटी नहीं होती चोरनी भी हो सकती है. एक अन्य ने मजाक में कमेंट किया, "हमारी आंटी चोरो से कम है के!"