कोरोना वायरस का कहर: चीन में डिलीवरी बॉय ग्राहकों को ऐसे दे रहा है पार्सल, वीडियो वायरल
चीन से एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां एक फूड डिलीवरी बॉय कोरोना वायरस से बचने के लिए ग्राहकों को खाना उनके हाथ में देने के बजाय हवा में उछाल कर उन तक पहुंचा रहा है.
खतरनाक कोरोना वायरस (Corona Virus) की वजह से अभी तक 3000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. चीन का वुहान शहर इस बीमारी का केंद्र है और चीन में लोग इस बीमारी से बचने के लिए अहतियात बरत रहे हैं. वहां की सड़कों पर बिना मास्क लगाए आपको कोई शख्स दिखाई नहीं देगा. इतना ही नहीं, वहां एक एप भी तैयार किया गया है, जो लोगों को उनके स्वास्थ्य की जानकारी देगा.
ऐसे में चीन से एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां एक फूड डिलीवरी बॉय कोरोना वायरस से बचने के लिए ग्राहकों को खाना उनके हाथ में देने के बजाय हवा में उछाल कर उन तक पहुंचा रहा है. यह खाना पका हुआ नहीं है और फूड डिलीवरी बॉय दूर से ही अपने काम को अंजाम दे रहा है. वीडियो में कई लोग उससे खाना लेते नजर आ रहे हैं.
देखें वीडियो...
कोरोना वायरस पूरी दुनिया में तेजी से पाव पसार रहा है. भारत में कोरोना वायरस के 3 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. फिलहाल, मरीजों का इलाज चल रहा है. चीन में कोरोना (COVID-19) का कहर जारी है. करोना से चीन में अब तक 3 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 80 हजार से ज्यादा लोग अब भी कोरोना से संक्रमित हैं.