नदी में अचानक तैरने लगी 5 मंजिला बिल्डिंग, जिसने भी देखा वो हैरान रह गया...देखें वीडियो

अगर आपकी नजर किसी नदी पर पड़े और वहां आपको तैरता हुआ होटल नजर आए तो क्या सोचोगे. ठीक इसी तरह का एक वीडियो चीन के यैंगज़ी (Yangtze) नदी का सामने आया है. जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को पहली देखने पर लगता है कि किसी बाढ़ में पांच मंजिला इमारत फंसा हुआ है. लेकिन अगर ध्यान से देखेंगे तो पता चलता है कि यह होटल पानी पर तैर रहा है.

नदी में तैरता होटल ( फोटो क्रेडिट- ANI )

सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. आज के इस दौर में लगभग हर शख्स सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता है. कभी किसी वीडियो को देखकर लोग हैरान होते हैं तो कभी कोई तस्वीर चर्चा का विषय बन जाती है. एक ऐसा वीडियो फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद आपको अपनी आंखो एक बार तो यकीन नहीं होगा. क्योंकि वीडियो ही ऐसा है.

अगर आपकी नजर किसी नदी पर पड़े और वहां आपको तैरता हुआ होटल नजर आए तो क्या सोचोगे. ठीक इसी तरह का एक वीडियो चीन के यैंगज़ी (Yangtze) नदी का सामने आया है. जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को पहली देखने पर लगता है कि किसी बाढ़ में पांच मंजिला इमारत फंसा हुआ है. लेकिन अगर ध्यान से देखेंगे तो पता चलता है कि यह होटल पानी पर तैर रहा है.

यह भी देखें:

इस वीडियो को एक ट्विटर यूज़र वीडियो को शेयर किया है. खबरों के मुताबिक इस होटल का नाम इम्प्रेशन जियान्गजिन (Jiangjin) है. दरअसल यह एक फ्लोटिंग रेस्टोरेंट है जिसे रिलोकेट किया जा रहा है. वैसे चीन से कई तरह के वीडियो सामने आते रहते हैं जो अक्सर लोगों हैरान कर देते हैं. इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि  हम नहीं करते हैं.

Share Now

\