बस स्टॉप पर ख्याली साइकिल चला रहा था बच्चा, एक शख्स ने उसकी इच्छा पूरी करके जीत लिया सबका दिल (Watch Viral Video)

एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चा बस स्टैंड पर ख्याली साइकिल चलाता हुआ दिखाई देता है, जिसे देखने के बाद एक शख्स न सिर्फ उसकी मदद करता है, बल्कि वो उसे एक नई साइकिल दिलाकर उसकी इच्छा भी पूरी करता है.

शख्स ने बच्चे को दिलाई साइकिल (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: आज की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अक्सर अपने कामकाज में इस कदर बिजी होते हैं कि उन्हें और किसी चीज के लिए समय नहीं मिलता है. हालांकि आज के इस दौर में ऐसे बहुत ही कम लोग देखने को मिलते हैं जो किसी की मदद करके इंसानियत की मिसाल पेश करते हैं. इसका उदाहरण पेश करने वाला एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक बच्चा बस स्टैंड (Bus Stand) पर ख्याली साइकिल (Imaginary Cycle) चलाता हुआ दिखाई देता है, जिसे देखने के बाद एक शख्स न सिर्फ उसकी मदद करता है, बल्कि वो उसे एक नई साइकिल दिलाकर उसकी इच्छा भी पूरी करता है. शख्स अपनी दरियादिली से लोगों का दिल जीत लेता है.

इस वीडियो को @iamhussainmansuri नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोग देख चुके हैं. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर की हैं. एक यूजर ने लिखा है- यह बहुत सुंदर है, जबकि दूसरे ने लिखा है- अल्लाह इस बच्चे के लिए बहुत खुश हैं.

शख्स ने गरीब बच्चे को दिलाई साइकिल

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा बस स्टैंड की रेलिंग पर बैठकर हवा में इमैजिनरी साइकिल चलाता हुआ दिखाई दे रहा है. रियल में उसके पास साइकिल न होने की मायूसी चेहरे पर साफ दिख रही है. हालांकि इस बच्चे को देखकर क्रिएटर हुसैन मांसुरी का दिल पिघल जाता है और वो बच्चे के पास जाकर पहले उसे एक चप्पल देते हैं, फिर उसे लाल रंग की साइकिल गिफ्ट करते हैं, जिसे देख बच्चे के चेहरे पर गजब की मुस्कान आ जाती है.

Share Now

\