ऑस्ट्रेलिया: क्या अजगर के साथ मेढकों ने किया सेक्स? वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने लगाए कयास

सोशल मीडिया (Social media) पर इन दिनों ऑस्ट्रेलिया (Australia) के कुनुनुर्रा तूफान (Kununurra) का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि मेढकों का एक झुंड एक अजगर के ऊपर बैठकर उसकी सवारी का आनंद ले रहे हैं.

अजगर और सांप (Photo Credit: Twitter)

सोशल मीडिया (Social media) पर इन दिनों ऑस्ट्रेलिया (Australia) के कुनुनुर्रा तूफान (Kununurra) का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि मेढकों (Frog) का एक झुंड एक अजगर (Pythons) के ऊपर बैठकर उसकी सवारी का आनंद ले रहे हैं. यह वीडियो कुनुनुर्रा तूफान के दौरान का है, तूफान के बाद पॉल मॉक नामक किसान अपने खेतों का मुआयना करने गया. उस दौरान उसने जो देखा वह किसी का भी होश उड़ा देगा.

रिपोर्ट्स से बात करते हुए किसान पॉल मॉक ने बताया की रात के करीब 1:30 बजे उसकी नीद खुली और उसने बाहर देखा तो चारो तरफ पानी भरा हुआ था. तूफान के बाद वह अपने खेतों का मुआयना करने के लिए बाहर निकला. उसने इस दौरान देखा कि 'खेतों में पानी काफी भर चुका था. जिससे मेंढक ऊपर की तरफ आ गए थे, और वह अपनी जान बचाने के लिए एक बड़े अजगर के उपर बैठे हुए थे, और उसके सवारी का आनंद ले रहे थे.

यह भी पढ़ें- महिला ने पैरों में पहने थे सांप जैसे दिखने वाले Stockings, फिर पति ने उठाया डंडा, आगे जो हुआ उससे आप भी हो जाएंगे हैरान

मॉक के अनुसार खेतों में हजारों की संख्या में मेढक मौजूद थे और वह अपनी जान बचानें के लिए एक बड़े करीब 3.5 मीटर लंबे अजगर के उपर सवार हो गए थे. मॉक ने बताया मजे की बात यह रही कि वह अजगर भी उन मेढकों को कोई छति नही पंहुचा रहा था. मॉक के अनुसार ऐसे मेंढक अधिकतर अमेरिका में पाए जाते हैं. लेकिन ऑस्ट्रेलिया में भी इनकी संख्या बढ़ रही है. MIXINFO नाम के यूट्यूब चैनल ने इस वीडियो को शेयर किया है. जिसको पसंद किया जा रहा है.

Share Now

\