अपनी शादी में हवाई फायरिंग करती दिखी दुल्हन, पिस्तौल वाली ब्राइड का स्वैग देख लोग हुए हैरान (Watch Viral Video)
सोशल मीडिया पर एक पिस्तौल वाली दुल्हनियां का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी शादी में पिस्तौल से हवा में फायरिंग करती दिख रही है. दुल्हन का यह स्वैग लोगों ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है. दूल्हा-दुल्हन की इस ग्रैंड एंट्री को देख लोग हैरान रह गए. बताया जा रहा है कि हवा में फायरिंग करती दुल्हन का वीडियो सर्बिया का है.
Bride Viral Video: शादी-ब्याह जैसे खास मौकों पर हर्ष फायरिंग की खबरें अक्सर सुनने या देखने को मिल जाती हैं. आमतौर पर बाराती या दूल्हा-दुल्हन (Bride Groom) के घर वाले खुशी में हर्ष फायरिंग (Firing) करते हैं, लेकिन क्या आपने कभी किसी दुल्हन को अपनी ही शादी में फायरिंग करते हुए देखा है. अगर नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया (Social Media) पर एक पिस्तौल वाली दुल्हनियां (Bride With Pistol) का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी शादी में पिस्तौल से हवा में फायरिंग करती दिख रही है. दुल्हन का यह स्वैग लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है. दूल्हा-दुल्हन की इस ग्रैंड एंट्री को देख लोग हैरान रह गए. बताया जा रहा है कि हवा में फायरिंग करती दुल्हन का वीडियो सर्बिया का है. इस वीडियो को ट्विटर पर @RandomVideoID नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.
शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 1.1 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने कमेंट्स के जरिए अपनी प्रतिक्रियाएं दर्ज कराई हैं, जिसमें कई लोगों ने इस बात की चिंता जताई है कि शादी में हर्ष फायरिंग घातक हो सकती है. पहले तो दुल्हन घर से आराम से निकलती है, लेकिन फिर बाहर निकलते ही वो फायरिंग करके हर किसी को चौंका देती है. यह भी पढ़ें: Viral Video: जयमाला के बाद दुल्हन ने दूल्हे को जड़ दिया थप्पड़, दोनों की हरकत देख दंग रह गए लोग
देखें वीडियो-
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है एक न्यूली वेड कपल घर से बाहर आते हैं, जहां बाराती मौजूद हैं. जैसे ही दूल्हा-दुल्हन बाहर आते हैं वैसे ही दुल्हन खुशी के मारे पिस्तौल निकालकर हवा में कई फायरिंग कर देती है. पिस्तौल वाली दुल्हन का स्वैग देखकर मौके पर मौजूद सभी बाराती हैरान हो जाते हैं. हर्ष फायरिंग के दौरान दुल्हन का अंदाज इतना जुदा था कि लोग उससे अपनी नजरें हटा नहीं सके.