VIDEO: वफादारी हो तो ऐसी! 12 फीट लंबे कोबरा सांप से 40 मिनट तक लड़ा पिटबुल, परिवार की रक्षा कर खुद की गंवाई जान

वफादार पिटबुल भीमा ने अपने मालिक और मजदूरों को 12 फुट लंबे जहरीले कोबरा से बचाने के लिए 40 मिनट तक लड़ाई लड़ी. इस संघर्ष में उसने कोबरा को 11 टुकड़ों में काट दिया, लेकिन खुद भी जहर की चपेट में आकर दम तोड़ दिया.

VIDEO: वफादारी हो तो ऐसी! 12 फीट लंबे कोबरा सांप से 40 मिनट तक लड़ा पिटबुल, परिवार की रक्षा कर खुद की गंवाई जान

कर्नाटक के हासन जिले के कट्टया गांव में एक वफादार पिटबुल ने अपनी जान की परवाह किए बिना अपने मालिक और खेत में काम कर रहे मजदूरों को एक जहरीले कोबरा से बचाया. इस लड़ाई में 6 वर्षीय पिटबुल भीमा ने 12 फुट लंबे कोबरा को 11 टुकड़ों में काट डाला, लेकिन अंततः वह खुद भी अपनी जान गंवा बैठा.

यह घटना कट्टया गांव के रहने वाले नागरिक इंजीनियर और राशन दुकान चलाने वाले शमंथ गौड़ा के फार्महाउस की है. बुधवार दोपहर करीब 3:15 बजे कोबरा उनके पोल्ट्री फार्म में घुसने की कोशिश कर रहा था. उस समय वहां कुछ मजदूर और उनके बच्चे खेल रहे थे. कोबरा नारियल की सूखी पत्तियों के नीचे छिपा हुआ था. पहले डोबरमैन नस्ल की मादा कुतिया रूबी ने उस पर हमला किया, लेकिन तभी भीमा ने उसे बचाने के लिए छलांग लगा दी.

गौड़ा ने बताया, "सांपों से लड़ना भीमा के लिए नया नहीं था. उसने पहले भी हमारे खेत में करीब 15 जहरीले सांप मारे थे. वह इतना ताकतवर था कि तेंदुए तक को खेत में घुसने नहीं देता था."

लड़ाई के शुरुआती चरण में कोबरा ने भीमा की नाक पर काट लिया, लेकिन उसने इस दर्द को नजरअंदाज कर लड़ाई जारी रखी. लगभग 40 मिनट तक चले इस संघर्ष में अंततः भीमा ने कोबरा को 11 टुकड़ों में काट डाला, लेकिन जहरीले जहर की वजह से उसने दम तोड़ दिया.

गौड़ा ने कहा, "मैंने उसे अपने दोस्त के घर से एक पिल्ले के रूप में खरीदा था. वह बेहद मजबूत और बहादुर था. उसकी वफादारी और बहादुरी के सम्मान में हमने उसे अपनी ही प्लांटेशन में दफना दिया."


\