सांप को पकड़ने के लिए लड़के ने नदी में लगाई छलांग, नागराज को खिलौने की तरह पकड़कर निकला बाहर (Watch Viral Video)
एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप भी दंग रह जाएंगे. दरअसल, वीडियो में देखा जा सकता है एक लड़का विशालकाय सांप को पकड़ने के लिए रात के अंधेरे में नदी में छलांग लगा देता है और सांप को खिलौने की तरह पकड़कर बाहर लाता है.
Snake Viral Video: जहरीले सांप (Venomous Snake) का नाम सुनते ही अच्छे-अच्छों की हालत खराब हो जाती है, ऐसे में अगर सांप (Snake) के साक्षात दर्शन हो जाए तो यकीनन सांपों (Snakes) से खौफ खाने वाले लोग यहां वहां भागना शुरु कर देंगे, लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जो सांपों के साथ खिलौने की तरह खेलते हैं. इसी कड़ी में एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप भी दंग रह जाएंगे. दरअसल, वीडियो में देखा जा सकता है एक लड़का विशालकाय सांप (Giant Snake) को पकड़ने के लिए रात के अंधेरे में नदी में छलांग लगा देता है और सांप को खिलौने की तरह पकड़कर बाहर लाता है.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर royal_pythons_ नामक अकाउंट से शेयर किया गया है और इसके साथ कैप्शन लिखा है- फ्लोरिडा के वेटलैंड एवरग्लेड्स में बर्मीज पायथन को पकड़ते हुए. इस वीडियो पर लोगों ने मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक ने कमेंट करते हुए लिखा है- पानी में कूदते समय 10 फीट का मगरमच्छ होता तो और भी अच्छा होता. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- मुझे यह देखकर हैरानी हो रही है कि इस लड़के को सांप का जरा भी डर नहीं है. यह भी पढ़े़ं: Shocking! शौचालय का इस्तेमाल करते समय किंग कोबरा ने शख्स के प्राइवेट पार्ट पर काटा, जानें कहां हुई ये घटना
देखें वीडियो-
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक विशालकाय अजगर तेजी से नदी में जा रहा है, तभी एक लड़का आता है और नदी में छलांग लगा देता है. इसके बाद लड़का उस अजगर को इस तरह से पकड़कर बाहर लाता है, जैसे कि वो कई जीता-जागता सांप नहीं, बल्कि एक खिलौना हो. वो अजगर को पकड़कर बाहर निकलता है फिर उसे अपने कंधे पर रखने की कोशिश करता है. इस वीडियो को रात के अंधेरे में टॉर्च की रोशनी में फिल्माया गया है, वीडियो में छोटे लड़के के कारनामे को देख सोशल मीडिया यूजर्स काफी हैरान नजर आ रहे हैं.