Viral Video: कोलकाता की मेट्रो में लड़के ने किया डांस, ट्रेन में बैठे लोग भी नहीं रोक पाएं हंसी, अब लोग जमकर उड़ा रहे है मजाक

आजकल लोग खासकर युवक , युवतियां , लड़के और लडकियों में रील बनाने को लेकर एक अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है. कई बार ये लोग रील बनाते हुए हंसी के पात्र भी बन जाते है. ऐसे ही एक लड़के का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Credit -(Instagram)

Viral Video: आजकल लोग खासकर युवक, युवतियां, लड़के और लडकियों में रील बनाने को लेकर एक अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है. कई बार इनका डांस देखकर लोग खुश हो जाते है, तो वही कई लोग ऐसा वीडियो बनाते है, जिसके बाद वे खुद ही हंसी के पात्र बन जाते है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जिसको देखने के बाद लोग इस लड़के को जमकर लताड़ रहे है और इसके मजे ले रहे है. जानकारी के मुताबिक़ ये वीडियो कोलकाता के मेट्रो रेल का बताया जा रहा है. इस वीडियो में एक लड़का जीन्स और टी-शर्ट पहनकर 'गोरे -गोरे मुखड़े पर काला काला तील गाने पर डांस कर रहा है और एक शख्स इसका वीडियो बना रहा है. ये भी पढ़े :Little Girl Dance Video: छोटी बच्ची ने किया ऐसा डांस की देखते रहे गए सब, बच्ची के एक्सप्रेशन देखकर इसके क्यूटनेस के आप भी हो जाएंगे दीवाने

देखें वीडियो :

इस लड़के ने ऐसा उठपटांग डांस किया की आसपास बैठे लोग भी हंस रहे है. लड़कियां इसका डांस देखकर मुंह छुपाकर हंस रही है. इसका वीडियो देखने के बाद लोग जमकर कमेंट कर रहे है.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर delhi.connection नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे है. एक ने लिखा ,'इस कॉन्फिडेंस के लिए डिप्लोमा कहा मिलता है? कर यह रहा है और शर्म मुझे आ रही हैं.

दुसरे ने लिखा ,' इसे देखकर गणेश आचार्य को अपनी कोरिओग्राफी पर शर्मिंदगी आ रही होगी, तो वही एक ने लिखा ,'एक तरफ कोलकाता में डॉक्टर लड़की का गैंगरेप और मर्डर हुए 4 दिन भी नहीं हुए और दूसरी तरफ इन जैसों को नाचने की पड़ी हुई है. संवेदना मर चुकी है.

 

Share Now

\