संगीत समारोह में जिगरी दोस्तों का धमाल, सिर पर पल्लू ओढ़कर माधुरी दीक्षित के गाने पर किया धमाकेदार डांस (Watch Viral Video)

इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हे के जिगरी दोस्त सिर पर पल्लू रखकर स्टेज पर ऐसा डांस करते हैं कि हर कोई देखता ही रह जाता है. दूल्हे के सभी दोस्त माधुरी दीक्षित के गाने ‘हमपे ये किसने हरा रंग डाला’ पर डांस करके सबका दिल जीत लेते हैं.

संगीत समारोह में जिगरी दोस्तों का धमाल, सिर पर पल्लू ओढ़कर माधुरी दीक्षित के गाने पर किया धमाकेदार डांस (Watch Viral Video)
संगीत समारोह में दोस्तों का धमाकेदार डांस (Photo Credits: YouTube)

Viral Video: शादियों का सीजन (Wedding Season) चल रहा है और भारतीय शादियों (Indian Wedding) में कई तरह के रस्मों को निभाया जाता है, जिसमें नाचना-गाना भी शामिल होता है. जी हां, शादी में निभाई जाने वाली तमाम रस्मों में संगीत सेरेमनी (Sangeet Ceremony) की रस्म भी अदा की जाती है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन (Bride-Groom) के दोस्त और रिश्तेदार जमकर डांस करते हैं. वैसे भी शादी के फंक्शन में अगर दोस्तों की मस्ती न हो तो फिर सब अधूरा सा लगता है. इसी कड़ी में इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हे के जिगरी दोस्त (Best Friends) सिर पर पल्लू रखकर स्टेज पर ऐसा डांस (Dance) करते हैं कि हर कोई देखता ही रह जाता है. दूल्हे के सभी दोस्त माधुरी दीक्षित के गाने ‘हमपे ये किसने हरा रंग डाला’ पर डांस करके सबका दिल जीत लेते हैं.

वायरल हो रहे वीडियो में जिगरी दोस्तों के डांस को देखकर आप भी अपनी हंसी को रोक नहीं पाएंगे. यूट्यूब पर शेयर किए गए इस वीडियो पर लोग जमकर प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. इस पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है- ओहो सारे स्टेप्स तो कर ही डाले फिर क्या कसर रह गई थी. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- गजब डांस दोस्त हों तो ऐसे. यह भी पढ़ेंं: Bhabhi Ka Dhamaka: फंक्शन में भाभी ने अपने डांस से मचाया गदर, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे क्लीन बोल्ड

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि संगीत समारोह में स्टेज पर दूल्हे के कुछ दोस्त नजर आ रहे हैं. ये सभी दोस्त अपने सिर पर पल्लू रखकर माधुरी दीक्षित के गाने 'हमपे ये किसने हरा रंग डाला' पर जबरदस्त अंदाज में स्टेप करते हैं. डांस के दौरान सभी के एक्शन और एक्सप्रेशन देखने लायक थे, यही वजह है कि यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को 3 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.


संबंधित खबरें

मौत के घाट उतारने से पहले नन्हे हिरण के साथ खेलता दिखा शिकारी तेंदुआ, फिर पलक झपकते ही... (Watch Viral Video)

सड़क पर रील बना रही पापा की दो परियों के पास आ पहुंचे कुत्ते, बचने के लिए दोनों ने लगा दी दौड़ (Watch Viral Video)

पानी वाली जगह को पार करके दूसरी तरफ जा रहा था शख्स, लेकिन तभी उसके साथ हो गया खेल और फिर… (Watch Viral Video)

Viral Video: शिकार करने के लिए तेंदुए ने किया बंदर पर हमला, फिर हुआ कुछ ऐसा कि उल्टे पांव भागने पर मजबूर हुआ शिकारी

\