गाय और कुत्ते के बीच दिखा दोस्ती का खूबसूरत रिश्ता, एक-दूसरे पर कुछ इस अंदाज में लुटाया प्यार (Watch Viral Video)
इंसानों और कुत्ते के बीच दोस्ती के उदाहरण पेश करने वाले कई क्लिप आपने देखे होंगे, लेकिन क्या आपने कभी एक गाय और कुत्ते के बीच दोस्ती का खूबसूरत रिश्ता देखा है. अगर नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि इंटरनेट पर एक कुत्ते और गाय की दोस्ती का मनमोहक वीडियो धमाल मचा रहा है, जिसे देखने के बाद यकीनन आपके चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान आ जाएगी.
Viral Video: अगर आप एनिमल लवर (Animal Lover) हैं तो बेशक सोशल मीडिया (Social Media) पर आपकी नजर अक्सर जानवरों की विशेषता वाले वीडियोज पर होती होगी. दरअसल, सोशल मीडिया पर आए दिन जानवरों की क्यूट हरकतों वाले कई वीडियो छाए रहते हैं, जिनमें से कुछ हमें इंसानियत का पाठ पढ़ाते हैं तो कुछ हमें दोस्ती के सही मायने समझाने की कोशिश करते हैं. इंसानों (Human) और कुत्ते (Dog) के बीच दोस्ती के उदाहरण पेश करने वाले कई क्लिप आपने देखे होंगे, लेकिन क्या आपने कभी एक गाय और कुत्ते के बीच दोस्ती का खूबसूरत रिश्ता देखा है. अगर नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि इंटरनेट पर एक कुत्ते (Dog) और गाय (Cow) की दोस्ती का मनमोहक वीडियो धमाल मचा रहा है, जिसे देखने के बाद यकीनन आपके चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान आ जाएगी.
डॉग और गाय के इस क्यूट वीडियो को Buitengebieden नाम के अकाउंट से ट्विटर पर शेयर किया गया है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 177.2K व्यूज मिल चुके हैं. इस वीडियो पर लोग मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं और दोनों की दोस्ती की जमकर सराहना कर रहे हैं. वीडियो को देखने में बाद कुछ लोगों ने कहा है कि काश वो भी इन दोनों के प्यार का हिस्सा बन पाते, जबकि कई लोगों ने इसे क्यूटनेस ओवरलोडेड बताया है. यह भी पढ़ें: कुत्ते को सामने देख बत्तख ने की मरने की जबरदस्त एक्टिंग, अगले ही पल हुआ कुछ ऐसा... Viral Video देख ठहाके लगाकर हंस पड़ेंगे आप
देखें वीडियो-
लोगों के दिलों को जीत रहे इस वीडियो को किसी फार्म में शूट किया गया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि एक गाय और एक कुत्ता एक-दूजे से चिपक कर बैठे हुए हैं. दोनों को देखकर ऐसा लगता है कि जैसे सालों बाद दोनों दोस्त मिले हैं और एक-दूसरे की कंपनी को एन्जॉय कर रहे हैं. दोनों अपनी-अपनी आंखें मूंदकर एक-दूसरे के प्रति अपना प्यार जाहिर कर रहे हैं. दोनों एक-दूजे को गले लगाकर प्यार जता रहे हैं. यकीनन इस खूबसूरत नजारे को देखकर आपको भी अपने किसी दोस्त की याद आ गई होगी.