खिलौने पर नजर पड़ते ही नन्हे हाथी से सूंड से उठाया और शरारत भरे अंदाज में छोटे बच्चों की तरह लगा उससे खेलने (Watch Viral Video)
नन्हे हाथी का एक मनमोहक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अपनी फैमिली के साथ दिखाई देने वाले एक नन्हे हाथी की नजर एक खिलौने पर पड़ जाती है. वो खिलौने को अपनी सूंड से उठाकर, शरारत भरे अंदाज में छोटे बच्चों की तरह उसके साथ खेलने लगता है. इस मजेदार वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है.
Baby Elephant Viral Video: जंगल में तमाम तरह के जानवर (Animals) रहते हैं, जिनमें से कई हिंसक और खूंखार शिकारी माने जाते हैं, जबकि कई जानवर शांतिप्रिय भी होते और कुछ जानवरों को काफी समझदार माना जाता है. समझदार जानवरों में हाथियों (Elephants) का नाम सबसे पहले लिया जाता है, क्योंकि वो समझदार होने के साथ-साथ पारिवारिक जानवर भी होते हैं, जिन्हें परिवार के साथ रहना अच्छा लगता है. हाथी (Elephant) जितने समझदार होते हैं, उतने ही स्वभाव से गुस्सैल भी होते हैं, लेकिन उन्हें तब तक गुस्सा नहीं आता है, जब तक उन्हें कोई बेवजह परेशान न करे. ऐसे में अक्सर एनिमल लवर्स (Animal Lovers) हाथियों की विशेषता वाले वीडियो देखना पसंद करते हैं और उस पर भी अगर वीडियो नन्हे हाथियों (Baby Elephants) की शरारत वाले हों तो फिर क्या कहना?
नन्हे हाथी का एक मनमोहक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अपनी फैमिली के साथ दिखाई देने वाले एक नन्हे हाथी की नजर एक खिलौने पर पड़ जाती है. वो खिलौने को अपनी सूंड से उठाकर, शरारत भरे अंदाज में छोटे बच्चों की तरह उसके साथ खेलने लगता है. इस मजेदार वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- सभी बच्चों को खिलौने पसंद होते हैं... क्या यह हाथी में भिन्न हो सकता है? यह भी पढ़ें: Viral Video: सोने से पहले अपने बेडरूम का दरवाजा कुछ इस तरह से बंद करता है नन्हा हाथी, उसकी समझदारी देख आप भी हो जाएंगे फैन
देखें वीडियो-
शेयर किए जाने के कुछ ही देर बाद यह वीडियो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचने लगा. इसे अब तक 8 हजार से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो में लोगों ने नन्हे हाथी पर प्यार लुटाते हुए अपनी प्रतिक्रियाए दी हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नन्हे हाथी की नजर मिट्टी के ऊपर रखे एक खिलौने पर पड़ती है, जिसे वो अपनी सूंड से उठा लेता है. खिलौने को उठाने के बाद अटखेलियां करते हुए नन्हा हाथी खिलौने के साथ खेलने लगता है. उस दौरान उसकी शरारत और क्यूटनेस को देख लोग उस पर मोहित हो रहे हैं.