Aunties Fight: कूड़े को लेकर दो आंटियों में हुई जबरदस्त लड़ाई, एक दूसरे पर फेंका गटर का पानी, देखें वीडियो
दो आंटियों में लड़ाई

सीमित साधनों का जीवन जीना बेहद कठिन हो सकता है, खासकर महिलाओं के लिए क्योंकि साफ पानी उनके लिए आसानी से उपलब्ध नहीं होता है, उन्हें लाइनों में खड़े होकर बाल्टी भरनी पड़ती है या मटके में कुओं या नदियों से इसे लाना पड़ता है. नौकरानियों और नौकरों को किराए पर लेने वाले लोगों के विपरीत, उन्हें अपने सभी काम और सफाई खुद भी करनी पड़ती है. कभी-कभी महिलाओं के बीच इस तरह की बातों को लेकर बहस छिड़ जाती है और कई बार ये तीखी भी हो जाती है. यह भी पढ़ें: Viral Video: विग्स पहनकर लड़कों ने फिल्म 'ताल' के गाने 'कहीं आग लगे लग जाए' पर किया डांस किया, वीडियो देख नेटिज़न्स हुए लोट पोट

ऐसी ही एक लड़ाई कैमरे में कैद हो गई जहां दो महिलाओं को आपस में भिड़ते देखा जा सकता है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर एक मीम पेज द्वारा साझा किया गया है, जहां दो पड़ोसी अपने घरों के सामने झाड़ू लगा रहे थे. जब एक महिला दूसरी महिला के घर की ओर कचरा साफ लगा रही है. तो वह भी ऐसा ही करने लगती है, और उस पर उनका झगड़ा हो जाता है. वे दोनों गुस्से में झाड़ू लेकर एक-दूसरे की तरफ कूड़ा फेंकते हैं. एक बुजुर्ग महिला उनकी लड़ाई को सॉल्व करती है और उन्हें एक-दूसरे से दूर कर देती है.

देखें वीडियो:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SAKHT LOGG 🔥 (@sakhtlogg)

हालांकि, महिलाएं लड़ना जारी रखती हैं और बाद में वे एक दूसरे पर काले गटर की गंदगी और पानी फेंकना शुरू कर देती हैं. जाहिर है, इन दोनों को कोई नहीं रोक सकता है. वीडियो हजारों बार देखा गया और नेटिज़न्स ने दोनों महिलाओं के बीच इस लड़ाई को मजेदार पाया. यह वीडियो देखकर लोग लोट पोट हो रहे हैं और मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.