Viral Video: स्काईडाइविंग के दौरान आसमान में स्काईडाइवर्स के साथ हुआ दर्दनाक हादसा, रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो वायरल
स्काइडाइवर्स के एक ग्रुप के लिए स्काइडाइविंग का अनुभव तब आपदा में तब्दील हो गया, जब उनका विमान दूसरे विमान से टकरा गया. इस घटना को रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Viral Video: जोया अख्तर की फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' जैसी फिल्मों के प्रशंसक और साहसिक खेलों का लुत्फ उठाने की चाह रहने वाले लोग अक्सर खतरों से खेलना पसंद करते हैं. कई बार उन्हें खतरे और रोमांच से भरी चीजों को करने में कामयाबी मिलती है तो कई बार उन्हें असफलता का सामना भी करना पड़त है. दरअसल, जिस तरह से समंदर की गहराइयों में रोमांच का आनंद लेने के लिए स्कूबा डाइविंग (Scuba Diving) की जाती है, उसी तरह से खुले आसमान में रोमांच का आनंद लेने के लिए स्काईडाइविंग (Skydiving) की जाती है, लेकिन स्काईडाइवर्स (Skydivers) के एक ग्रुप के लिए स्काईडाइविंग का अनुभव तब आपदा में तब्दील हो गया, जब उनका विमान दूसरे विमान से टकरा गया. इस घटना को रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो को ट्विटर पर kirawontmiss नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- उनके पास पूरा आकाश था और फिर भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस मंजर को देखने के बाद दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा है- यही कारण है कि मैं मैदान नहीं छोड़ रहा हूं, जबकि कई लोगों का कहना है कि वो कभी स्काइडाइविंग नहीं करेंगे. यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार में आ रही थी कार, तभी दौड़कर सड़क पार करने लगा बच्चा, Viral Video में देखें आगे क्या हुआ
देखें वीडियो-
वीडियो में देखा जा सकता है कि स्काईडाइवर्स का एक ग्रूप गोता लगाने के लिए तैयार हो रहा था, लेकिन अगले ही पल उनका विमान स्काईडाइवर्स के दूसरे समूह को ले जा रहे विमान से टकरा जाता है. दो विमानों की टक्कर होने से गोता लगाने की तैयारी कर रहे स्काईडाइवर्स आसमान से गिर पड़ते हैं. हालांकि घटना साल 2013 की बताई जा रही है और एक बार फिर से इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है.