रोंगटे खड़े कर देने वाला VIDEO, शेर से बचकर भाग रहे थे लोग, फिर छलांग लगाकर एक शख्स को पकड़ा और फिर जो हुआ....
जंगल का राजा शेर (Tiger) है. शेर का शिकार उसकी चंगुल से कभी छूटता नहीं है. उसकी ताकत उसकी रफ्तार और निडर होना ही उसे जंगल का राजा बनाता है. लेकिन जब शेर किसी इंसान के पीछे पड़ जाए तो उसका क्या होगा. ऐसे में उसकी किस्तम या फिर चमत्कार ही उसे बचा सकता है. लेकिन दोनों ने साथ नहीं दिया तो उसकी मौत पक्की मानी जाती है. सोशल मीडिया और एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ लोग अपनी जान बचाकर भाग रहे हैं. उनके पीछे एक शेर पड़ा हुआ है. इसी दौरान शेर एक लंबी छलांग लगाता है और एक शख्स को झपट लेता है. इस दौरान शेर उस आदमी को पकड़ लेता है. आदमी निचे जमीन पर गिर जाता है.
जंगल का राजा शेर (Tiger) है. शेर का शिकार उसकी चंगुल से कभी छूटता नहीं है. उसकी ताकत उसकी रफ्तार और निडर होना ही उसे जंगल का राजा बनाता है. लेकिन जब शेर किसी इंसान के पीछे पड़ जाए तो उसका क्या होगा. ऐसे में उसकी किस्मत या फिर चमत्कार ही उसे बचा सकता है. लेकिन दोनों ने साथ नहीं दिया तो उसकी मौत पक्की मानी जाती है. सोशल मीडिया और एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ लोग अपनी जान बचाकर भाग रहे हैं. उनके पीछे एक शेर पड़ा हुआ है. इसी दौरान शेर एक लंबी छलांग लगाता है और एक शख्स को झपट लेता है. इस दौरान शेर उस आदमी को पकड़ लेता है. आदमी निचे जमीन पर गिर जाता है.
इस हैरान कर देने वाली घटना का वीडियो ट्विटर पर आईएफएस अफसर रमेश पांडे ने शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने लिखा है कि इंसान और जानवर दोनों तब खुश रह सकते हैं जब तय दुरी पर रहे. वहीं इस वीडियो को कई और लोगों ने भी शेयर किया है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो असम का है. फिलहाल वीडियो देखने के बाद हर कोई हैरान है. Florida में समंदर किनारे Dead Body देख महिला ने मदद के लिए पुलिस को किया फोन, जब पास जाकर देखा तो… (Watch Viral Pics)
देखें VIDEO:-
वीडियो में देखा जा सकता है कि कई लोग अपनी जान बचाकर भाग रहे हैं. इन्हीं लोगों में से एक शख्स ऐसा भी है जो पीछे था. ठीक उसी दौरान अचानक शेर झाड़ियों में निकलता है. जिससे डरकर ये लोग भाग रहे थे. उसी दौरान शेर एक लंबी छलांग लगाता है और एक आदमी को दबोच लेता है. लेकिन उसके बाद शेर उस आदमी को कुछ करता नहीं है. उसे छोड़कर वापस जंगल में लौट जाता है.