दिल्ली मेट्रो में सीट नहीं मिली तो युवक की गोद में बैठ गई महिला, बोली- मैं भी बेशर्म बनूंगी, देखें वायरल VIDEO
दिल्ली मेट्रो का एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक महिला दबंगई देखने को मिली है. दरअसल, महिला ने सीट पर बैठे युवक को वहां से उठने के लिए कहा. जिससे कि वह आराम से बैठ कर सफर कर सके.
Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो का एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक महिला दबंगई देखने को मिली है. दरअसल, महिला ने सीट पर बैठे युवक को वहां से उठने के लिए कहा. जिससे कि वह आराम से बैठ कर सफर कर सके.
जब युवक ने ऐसा नहीं किया, तो महिला भड़क गई. इसके बाद वह गुस्से में शख्स की गोद में जाकर बैठ गई और कहा कि वह रूल फॉलो कर रही है.
वीडियो देखें:
महिला की इस हरकत से बगल में बैठा दूसरा युवक असहज हो जाता है. इसके बाद वह अपनी सीट छोड़कर वहां से उठ जाता है. वायरल वीडियो में महिला यह कहती नजर आ रही है कि अब हम भी बेशर्म बन जाएंगे. मैं तो यहीं बैठूंगी. मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता.
इस वीडियो को अब तक 3 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स महिला को खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं.
Tags
संबंधित खबरें
PMO New Address: आजादी के 78 साल बाद बदला पीएमओ का ठिकाना, अब 'सेवा तीर्थ' होगा नया आधिकारिक एड्रेस; VIDEO में देखें भवन का आलीशान डिजाइन
Seema Anand Viral Video: किस की कला सीमा आनंद के खास टिप्स, आप भी सुने, कामसूत्र की है बात
Influencer Harsha Richhariya Quits Spiritual Path: महाकुंभ वायरल सेंसेशन हर्षा रिछारिया ने छोड़ा साध्वी का रास्ता, बोलीं – ‘मैं माता सीता नहीं जो अग्नि परीक्षा दूं’ (WATCH VIDEO)
What is Umair 7:11 Viral Video Trend? 7:11 मिनट वाले इस ट्रेंड के पीछे छिपा है बड़ा खतरा; कहीं आप भी तो नहीं कर रहे सर्च?
\