Andhra Pradesh: जहरीले किंग कोबरा को गले में डालकर शख्स ले रहा था सेल्फी, सांप के काटने से हुई मौत
आंध्र प्रदेश के नेल्लोर के कंदुकुर में 23 साल के पोलमरेड्डी मणिकांत रेड्डी खतरनाक किंग कोबरा सांप को गले में डालकर सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन सांप के काटने से उनकी मौत हो गई.
लोगों के सिर सेल्फी लेने का क्रेज कुछ इस कदर सवार है कि वो अच्छी सेल्फी लेने के चक्कर में खुद की जान को भी जोखिम में डालने से नहीं कतराते हैं. सबसे अलग और अनोखी सेल्फी लेने की कीमत एक शख्स को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी है. दरअसल, आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के नेल्लोर के कंडुकुर में 23 साल के पोलमरेड्डी मणिकांत रेड्डी (Polamreddy Manikantha Reddy) खतरनाक किंग कोबरा सांप (King Cobra Snake) को गले में डालकर सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन सांप के काटने से उनकी मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, प्रकाशम जिले (Prakasam District) के तल्लूर मंडल (Tallur mandal) के बोड्डिकुरपडु गांव (Boddikurapadu village) के मणिकांत नेल्लोर जिले (Nellore District) के कंडुकुर शहर (Kandukur Town) में जूस की दुकान चलाते थे.
बताया जा रहा है कि नागुलुरी वेंकट स्वामी नाम का एक सपेरा जनता के सामने सांपों को प्रदर्शित करके पैसे इकट्ठा करने के लिए क्षेत्र में आया था, ताकि वो अपनी पत्नी का इलाज करा सके. सपेरा जिस स्थान पर आया था, उसी जगह पर मणिकांत की जूस की दुकान स्थित थी. सपेरे ने मणिकांत से कहा कि सांप हानिरहित है, क्योंकि उसके दांत निकाल दिए गए हैं. ऐसे में शख्स ने सपेरे से सांप के साथ सेल्फी लेने की गुजारिश की. यह भी पढ़ें: Tamil Nadu: सर्पदंश के बाद जान बचाने के लिए काटनी पड़ी शख्स की जीभ, ज्योतिषी की सलाह मानने की चुकाई भारी कीमत
जब सपेरे ने किंग कोबरा सांप को उसके गले में डाला तो वह फिसलकर गिर गया, फिर सपेरे ने उसे शख्स के गले पर रख दिया. सांप ने सपेरे को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया, इसलिए मणिकांत ने भी उसे छूने की कोशिश की, लेकिन सांप ने उसके दाहिने हाथ पर काट लिया.
हालांकि सांप द्वारा काटे जाने के फौरन बाद स्थानीय लोगों ने मणिकांत को ओंगोल जीजीएच अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान पीड़ित की मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम और हत्या का मामला दर्ज किया है. आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस इस मामले की तफ्तीश कर रही है.