VIDEO: रेल की पटरी पर लेट गया शख्स, ऊपर से गुजर गई पूरी ट्रेन, शख्स को नहीं आई एक भी खरोंच, देखें वायरल वीडियो

पटना जंक्शन पर एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. वास्कोडिगामा एक्सप्रेस पटना जंक्शन के नंबर एक प्लेटफॉर्म से गुजरने वाली थी, तभी एक युवक ट्रैक के बीचोंबीच लेट गया. पूरी ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई, लेकिन उसे कोई चोट नहीं आई! इस घटना के दौरान पूरे परिसर में हड़कंप मच गया था. हालांकि, जब RPF युवक को प्लेटफॉर्म पर लाया, तो पता चला कि वह मानसिक रूप से बीमार है. कुछ यात्रियों ने इस घटना का वीडियो बनाया जो अब तेजी से वायरल हो रहा है.

मामले की जानकारी मिलने के बाद पटना जंक्शन से लेकर दानापुर रेलवे डिवीजन तक हड़कंप मच गया. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पटना पहुंची वास्कोडिगामा एक्सप्रेस रेलवे यार्ड जा रही थी. तभी युवक ट्रेन के सामने ट्रैक पर लेट गया. मौके पर मौजूद यात्रियों ने ड्राइवर को बुलाया, लेकिन ट्रेन रुकने से पहले पूरी बोगी उसके ऊपर से गुजर गई. इसके बाद ड्राइवर ने तुरंत कंट्रोल रूम को सूचित किया. सूचना मिलने पर RPF और GRP तुरंत मौके पर पहुंचे.

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, प्लेटफॉर्म छोड़ने के बाद ट्रेन 10 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी. अगर ट्रेन की रफ़्तार ज़्यादा होती, तो शुरुआत में ही इंजन से टक्कर हो सकती थी. लेकिन ट्रैक पर लेटने के बाद उसने अपना सिर नहीं उठाया, जिससे उसकी जान बच गई. उसे कोई चोट नहीं आई. यह वाकई एक अजीबोगरीब घटना है जिसमें युवक बाल-बाल बचा!